Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पाक के खिलाफ हार के बाद हरमनप्रीत बाहर, स्मृति मंधाना को मिली कप्तानी

पाक के खिलाफ हार के बाद हरमनप्रीत बाहर, स्मृति मंधाना को मिली कप्तानी
, शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (13:32 IST)
सिलहट:भारत ने महिला एशिया कप के लीग मैच में शनिवार को गत चैम्पियन बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।कप्तान हरमनप्रीत को आराम दिया गया है जिनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी करेंगी।

हरमनप्रीत, डी हेमलता और राधा यादव की जगह शेफाली वर्मा, किरण नवगिरे और स्नेह राणा को मौका दिया गया है। बांग्लादेश टीम में शमीमा सुल्ताना की जगह लता मंडल को उतारा गया है।

भारत को पिछले मैच में पाकिस्तान ने 14 रन से हराया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत कौर की कप्तानी, फिटनेस और बल्लेबाजी सभी सवालों के घेरे में रही। उन्होंने खुद को सातवें नंबर पर उतारा और यह प्रयोग विफल रहा। कौर सिर्फ 12 गेंदो में 1 चौके के सहारे 12 रन बना सकी।
देखना चाहता था कि युवा दबाव में कैसे प्रतिक्रिया करते हैं: कोच पोवार

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार एशिया कप में पाकिस्तान से मिली 13 रन की हार से जरा भी परेशान नहीं हैं क्योंकि टीम प्रबंधन का मुख्य लक्ष्य दबाव भरे हालात में युवा प्रतिभाओं की प्रतिक्रिया देखना था।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की लेकिन वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और भारतीय टीम का ‘नये लुक’ वाला मध्यक्रम शुक्रवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चरमरा गया और टीम को 13 रन से हार मिली।

पोवार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह झटका नहीं है...हम इसे इस तरह नहीं देख रहे हैं। हमें कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिन्हें ठीक करना जरूरी था। ’’

मुख्य कोच ने खुलासा किया कि लगातार तीन जीत के बाद टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी थी जिससे पाकिस्तान के खिलाफ दबाव भरे मैच में वह ‘नये लुक’ वाले मध्यक्रम को आजमाना चाहता था। ’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘इस चीज की योजना हमने तीन मैचों के बाद ही बना ली थी कि हम कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहते थे। हम दयालन हेमलता, पूजा वस्त्राकर, ऋचा घोष और राधा यादव को देखना चाहते थे जो युवा हैं। उद्देश्य उन्हें ऊपर भेजकर दबाव महसूस कराने का था। ’’

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा, ‘‘उन्हें इन दबाव भरे हालात से गुजरने की जरूरत थी क्योंकि स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत ऐसा लंबे समय से कर रही हैं। हम विश्व कप से पहले कमियों को दूर करना चाहते थे। हम एशिया कप में अच्छा करना चाहते थे क्योंकि विश्व कप से पहले हमें कई मैच नहीं मिलेंगे (आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ पांच मैच)। ’’

भारत महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत केपटाउन में 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बुमराह की जगह लेने में नंबर 1 की दौड़ में शामिल दीपक चाहर भी हुए चोटिल