Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Fact Check: तीन महीने पुराना है नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों का आभार जताते अमिताभ बच्चन का ये वायरल वीडियो

Fact Check: तीन महीने पुराना है नानावटी अस्पताल के डॉक्टरों का आभार जताते अमिताभ बच्चन का ये वायरल वीडियो
, सोमवार, 13 जुलाई 2020 (14:37 IST)
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद से बिग बी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे नानावती अस्पताल के डॉक्टरों, नर्स और बाकी के स्टाफ को शुक्रिया कहते दिख रहे हैं। दावा किया गया कि ये वीडियो अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का है।

क्या है वायरल वीडियो में-

वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते सुनाई देते हैं, ‘मैं नानावती अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और स्टाफ का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि वो इस चुनौती भरे समय में इतना काम कर रहे हैं।’ अमिताभ कहते हैं कि महामारी के इस समय में हेल्थकेयर वर्कर्स भगवान का रूप बन गए हैं।




यह वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर जमकर शेयर किया गया।

क्या है सच-

 
हमने गूगल क्रोम एक्सटेंशन InVID का इस्तेमाल करते हुए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले और फिर उनको रिवर्स इमेज सर्च किया। रिजल्ट में हमें Bombay Talkies TV चैनल की एक यूट्यूब वीडियो मिला, जो 24 अप्रैल को अपलोड किया गया था।
 
पड़ताल जारी रखने पर हमें 23 अप्रैल का फिल्म जर्नलिस्ट फरीदून शहरयार का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने यही वीडियो शेयर किया था।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि अमिताभ बच्चन की पुरानी वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Hagia Sofia trending: तुर्की के ‘हागि‍या सोफि‍या’ पर ट्वीट कि‍या तो लोगों ने ‘जावेद अख्‍तर’ को क्‍या-क्‍या कह डाला!