Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Fact Check: क्या 12 घंटे में लौटने पर नहीं लगेगा वापसी का टोल टैक्स? जानिए वायरल मैसेज का पूरा सच

Fact Check: क्या 12 घंटे में लौटने पर नहीं लगेगा वापसी का टोल टैक्स? जानिए वायरल मैसेज का पूरा सच
, गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (14:10 IST)
सोशल मीडिया पर टोल चार्ज को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। दावा है कि अगर आप 12 घंटे की पर्ची कटवाकर इतने ही समय में लौट आते हैं तो वापसी का कोई चार्ज नहीं लगता। यह मैसेज केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम से वायरल हो रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में-

Patauda,Haryana,India नामक फेसबुक मैसेज ने एक कटिंग शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘आप टोल प्लाजा पे पर्ची कटवाते हो तो वो पूछता है कि एक साइड की दू या दोनों साइड की तो मित्रों मैं आपको बता दूं की आप उन्हें कहें कि पर्ची 12 घण्टे की दो ना कि डबल या सिंगल साइड। अगर आप 12 घंटे में वापस आ सकते हो तो आपको कोई टोल नहीं लगेगा। पर्ची पर भी समय लिखा होता है। जानकारी के अभाव में हम लोगों से टोल प्लाजा वाले चोर बाजारी करके हर रोज लाखों रुपया हज़म कर रहे है। आप सबसे मेरी दरख्वास्त है कि इस संदेश को सब लोगों के पास पहुंचाए और जनता को जागरूक करे।’ यहां वायरल मैसेज को ज्यों का त्यों लिखा गया है।



क्या है सच-

हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से इस दावे को सर्च किया। हमें पता चला कि ये दावा पहले भी वायरल हो चुका है। हमें 2018 तक की रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल दावे का खंडन किया गया है। हमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 28 दिसंबर 2018 को किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में मंत्रालय ने नितिन गडकरी के हवाले से वायरल इस मैसेज को गलत बताया है।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम पर टोल चार्ज को लेकर किया जा रहा वायरल दावा फर्जी है।
webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Coronavirus काल में दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए कुछ जरूरी बातें..