Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

दुनिया देखने निकला जोड़ा इंस्टाग्राम से कमा रहा है लाखों, जानिए कैसे...

दुनिया देखने निकला जोड़ा इंस्टाग्राम से कमा रहा है लाखों, जानिए कैसे...
घूमने का शौक किसे नहीं होता! अक्सर पैसे की समस्या के कारण लोग दुनिया घूमने के अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते, लेकिन ठहरिए...क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने इस शौक को पूरा तो कर ही रहे हैं बल्कि इसी से लाखों भी कमा रहे हैं! 
 
सेल्फी-युग में जब भी हम कहीं बाहर जाने की तैयारी करते हैं तो हमारे दिमाग में यह ख्याल बना रहता है कि हम उस जगह पर बहुत सारी तस्वीरें लेंगे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालकर दुनिया को इन जगहों के बारे में बताएंगे। पर इस शौक को अपना करियर ही बना लेना बहुत कम लोगों के दिमाग में आ सकता है।   
 
आज-कल एक कपल के कुछ फोटो ज़बरदस्त तरीके से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं और यह जानने के लिए सब बड़े ही बेताब हैं कि यह कौन-सा कपल है जो दुनिया घूमते-घूमते अपनी सिर्फ एक पोस्ट से हजारों डॉलर कमा रहा है..! 
 
आखिर कैसे? आप भी जाना चाहते हैं तो तो जानिए इनकी अनोखी कहानी - दरअसल जैक अपनी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक नौकरी वाली लाइफ से काफी बोर हो चुके थे और इसी बात से परेशान होकर उन्होंने बैग पैक कर बैंगकॉक के लिए फ्लाइट बुक कराई और निकल पड़े। अपने ट्रेवल करने के 4 साल बाद, 2016 में फिजी में नौकरी के दौरान उनकी मुलाकात लॉरेन से हुई। जब वह बाली जाने की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने लॉरेन से पूछा की क्या वो उनके साथ चलना चाहती हैं, और लॉरेन ने चलने के लिए हां कर दी। तब से लेकर आज तक जैक और लॉरेन कभी अलग नहीं हुए। 
 
इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर्स डालना शुरु किया जिसके लिए अब उन्हें अच्छे खासे पैसे भी मिल रहे हैं। अब आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि ये दोनों इतना पैसा कैसे कमा रहे हैं? तो इसका जवाब है सोशल मीडिया पर इनकी पहचान। ये दोनों ही सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर भी हैं। आपको बता दें कि  इंस्टाग्राम एक मिलियन फॉलोवर्स वाले अकाउंट्स को पोस्ट के लिए पैसे देता है। जैक के इंस्टाग्राम पर करीब 20 लाख फॉलोवर्स हैं और लॉरेन के करीब 10 लाख फॉलोवर्स ! यात्राएं करने के मकसद से निकला ये जोड़ा आज लोगों के बीच काफी प्रसिद्धी पा चुकी है।
 कोयल टुटेजा

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

सस्ते हुए सोना-चांदी