Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Fact Check: CPM लिखे अंडरवियर को मास्क की तरह पहने शख्स की PHOTO वायरल, जानिए पूरी सच्चाई

Fact Check: CPM लिखे अंडरवियर को मास्क की तरह पहने शख्स की PHOTO वायरल, जानिए पूरी सच्चाई
, गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (13:37 IST)
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने एक लाल रंग के अंडरवियर को मास्क की तरह चेहरे पर पहन रखा है। इस अंडरवियर पर सफेद रंग से ‘सी.पी.एम’ लिखा हुआ है और उसपर सीपीआई (एम) का प्रतीक चिन्ह भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे कम्युनिस्टों का मास्क बता रहे हैं। इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। देखें कुछ पोस्ट-






क्या है सच-

वायरल हो रही तस्वीर को हमने यांडेक्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में oddstuff magazine नामक एक ब्लॉग पर हमें एक तस्वीर मिली जो वायरल तस्वीर के समान थी और मास्क की तरह पहने गए अंडरवियर पर ‘FORT STYLLO’ लिखा हुआ है। गूगल पर इस नाम के साथ खोजना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि FORT STYLLO नामक कंपनी अंडरगार्मेंट बनाती है। इस तस्वीर को देखने पर पता चला कि वायरल तस्वीर इस तस्वीर को ही एडिट करके बनाई गई है। इस तस्वीर को ब्लॉग पर 23 मई साल 2020 को पोस्ट किया गया था।

webdunia
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर एडिट करके बनाई गई है। असल तस्वीर में न तो सी.पी.एम लिखा हुआ है और ना ही इसका चुनाव चिन्ह बना हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अयोध्या राम मंदिर के लिए पाइलिंग टेस्ट फेल, दिए गए भूकंप जैसे झटके