Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

McDonald’s के कैचअप से निकले जिंदा कीड़े, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

McDonald’s के कैचअप से निकले जिंदा कीड़े, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
, बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (12:32 IST)
मैकडॉनल्ड्स का बर्गर देखकर भला किसके मुंह में पानी नहीं आता.. और उसपर डाला गया ढेर सारा टोमेटो कैचअप... सोचकर ही आपके मुंह में आ गया न पानी.. लेकिन हो सकता है कि यह खबर पढ़ने के बाद आप कैचअप की ओर देखें भी नहीं। दरअसल, इंग्लैंड के कैम्ब्रिज शहर स्थित मैकडॉनल्ड्स के कैचअप डिस्पेंसर में जिंदा कीड़े निकले हैं।

बेला रिची नाम की यूजर ने अपने ट्विटर पेज पर इसका लाइव वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो अब तक 48 हजार बार देखा जा चुका है। बेला का कहना है कि उन्होंने कैचअप डिस्पेंसर में जिंदा कीड़े होने की जानकारी एक स्टाफ को भी दी, लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इस अमेरिकन फास्ट फूड कंपनी के हाइजीन स्टैंडर्ड पर सवाल उठा रहे हैं।

बेला की तरफ से किए गए इस ट्वीट पर मैकडॉनल्ड्स यूके ने लिखा- यह बड़ी गलती थी। इसके लिए मैकडॉनल्ड्स के प्रवक्ता ने माफी मांगी और जांच कराने की बात कही है।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मैकडॉनल्ड्स के फुड आइटम में शिकायत सामने आई हो। पिछले साल अगस्त में भी ऑस्ट्रेलिया में मैकडॉनल्ड्स के बर्गर में कीड़ा निकलने की शिकायत मिली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

गुजरात से उत्तर भारतीयों का पलायन : अल्पेश ठाकोर ने कहा मैं निर्दोष, उत्तरप्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र