Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Fact Check: क्या फोर्ब्स ने राहुल गांधी को 7वां सबसे शिक्षित नेता माना? जानिए सच

Fact Check: क्या फोर्ब्स ने राहुल गांधी को 7वां सबसे शिक्षित नेता माना? जानिए सच
, बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (12:59 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दुनिया के सर्वाधिक शिक्षित नेताओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7वें नंबर पर हैं। कहा जा रहा है कि ये लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है।

क्या है वायरल-

फेसबुक और ट्विटर पर युजर्स लिख रहे हैं- “विश्व सर्वाधिक शिक्षित नेता सर्वे में फोर्ब्स की सूची में #राहुल_गांधी विश्व के 7 वे नंबर पर. देश का मान बढ़ाने पर राहुल गांधी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.”





क्या है सच-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले गूगल पर इस बारे में सर्च किया तो हमें कोई भी ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके। फिर हमने फोर्ब्स की वेबसाइट को चेक किया लेकिन हमें वहां भी 'मोस्ट एजुकेटेड पॉलिटिकल लीडर्स' की कोई लिस्ट नहीं मिली।

बताते चलें कि 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी के चुनावी हलफनामा में दिए गए शिक्षा विवरण के अनुसार, राहुल गांधी ने 1995 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से मास्टर्स ऑफ फिलॉसफी (डेवलपमेंट स्टडीज) पूरा किया था।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर फोर्ब्स के नाम पर किया जा रहा दावा गलत और झूठा है। फोर्ब्स ने कभी भी शिक्षित नेताओं की लिस्ट जारी नहीं की। फोर्ब्स ताकतवर नेताओं की लिस्ट जरूर जारी करती है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

महाराष्ट्र में 2 नौकाएं नदी में डूबीं, 2 महिलाएं लापता, 13 लोग बचाए