Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या योगी आदित्यनाथ ने BJP सरकार गिरने पर पूरे देश में आग लगाने की धमकी दी...जानिए सच...

क्या योगी आदित्यनाथ ने BJP सरकार गिरने पर पूरे देश में आग लगाने की धमकी दी...जानिए सच...
, मंगलवार, 7 मई 2019 (17:01 IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दावा किया जा रहा है कि सीएम आदित्यनाथ ने वोटर्स को धमकी भरे लहजे में कहा है कि अगर उनकी सरकार गिर गई तो वे पूरे देश में आग लगा देंगे। उनके इस बयान के सबूत के तौर पर यूजर्स किसी टीवी चैनल के स्क्रीनग्रैब-जैसी तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं। इसमें सीएम आदित्यनाथ को कानपुर से लाइव बताते हुए उनके नाम से लिखा गया है - अगर हमारी सरकार गीरी तो पुरे देश में आग लगा दूंगा

क्या है वायरल?

फेसबुक यूजर पिंकू गिरि ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है- “हार सामने देख असलियत पर आ गए भोगी जी कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार गिरती है तो पूरे देश में आग लगा दूंगा…



फेसबुक पर कई अन्य लोगों और पेजों ने भी यह तस्वीर शेयर की है।

क्या है सच?

वेबदुनिया ने सबसे पहले इस खबर पर इंटरनेट पर सर्च किया। यदि सीएम योगी ने ऐसा बयान दिया होता तो समाचार संगठनों ने इस पर खबर छापी होती। लेकिन हमें कोई भी ऐसी खबर नहीं मिली, इसलिए हमें इस स्क्रीनग्रैब की प्रामाणिकता पर संदेह हुआ। 

हमने पाया कि स्क्रीनग्रैब में दिख रहा लोगो ‘मंतव्य न्यूज’ नामक गुजराती न्यूज चैनल का है। चूंकि यह एक क्षेत्रीय गुजराती न्यूज चैनल है, तो कोई बयान गुजराती के बजाय हिंदी में फ्लैश किया जाए, यह संभव नहीं लगता।

आमतौर पर, न्यूज चैनलों में फ्रेम के दोनों ओर मार्जिन होता है। अब आप वायरल स्क्रीनग्रैब को ध्यान से देखें, आदित्यनाथ की तस्वीर में ऊपर और बाईं ओर कोई मार्जिन नहीं है। हमने मंतव्य न्यूज चैनल के वीडियोज देखे और एक भी वीडियो ऐसा नहीं मिला जिसमें किसी फ्रेम के ऊपर और किनारे पर कोई मार्जिन नहीं हो।

webdunia
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि योगी आदित्यनाथ के नाम से वायरल बयान फेक है।

webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या प्रियंका गांधी ने नरेन्द्र मोदी को दुर्योधन कहा?