Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्या कोरोना से बचने के लिए WHO ने दी पत्ता गोभी न खाने की सलाह…जानिए सच...

क्या कोरोना से बचने के लिए WHO ने दी पत्ता गोभी न खाने की सलाह…जानिए सच...
, गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (12:42 IST)
कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा काफी वायरल हो रहा है। दावा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पत्ता गोभी में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा समय तक ठहरने की बात कही है। इसलिए इस खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए पत्ता गोभी नहीं खाने की सलाह दी जा रही है।

क्या है वायरल-

पोस्ट में लिखा गया है- “WHO की रिपोर्ट के अनुसार पत्ता गोभी की परत में कोरोना वायरस सबसे ज्यादा समय ठहर रहा है। जहां बाकी जगह यह वायरस 9-12 घंटे ठहर रहा है वहीं पत्ता गोभी में यह वायरस 30 घंटे से अधिक ठहर रहा है। सभी शहर के लोगों से निवेदन है की पत्ता गोभी से दूरी बनाए।”



क्या है सच-

हमें PIB फैक्ट चेक का एक ट्वीट मिला। इसमें PIB ने लिखा है- नहीं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा ऐसी कोई भी रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। Coronavirus पर भ्रामक जानकारी से भ्रमित न हों। खुद को और अपने परिजनों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आपस में उचित दूरी बनाए रखें। हम सब साथ मिलकर COVID19 से लड़ सकते हैं।”



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल दावा गलत है। WHO ने पत्ता गोभी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है। अब तक ऐसा कोई अध्ययन नहीं है जो यह कहता हो की पत्ता गोबी के परत पर कोरोनावायरस ज्यादा देर तक रहता है।
webdunia


Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

मनमोहन सिंह बोले, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ खड़ी है कांग्रेस