कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते केंद्र ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्तों पर कैंची चलाई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग तेजी से वायरल हो रही है। इस खबर के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करना पड़ेगा और उनकी शनिवार की छुट्टी भी रद्द कर दी जाएगी।
क्या है वायरल खबर में-
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, ‘मोदी की सरकार में केंद्रीय कर्मचारियों को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक काम करना पड़ेगा। शनिवार की छुट्टी भी खत्म हो जाएगी साथ ही काम के घंटे भी बढ़ सकते हैं। केंद्र सरकार के काम की गति बढ़ाने और वक्त पर पूरा करने के लिए मंत्रालयों और विभागों में काम करने के मौजूदा सिस्टम को पूरी तरह बदलने की पहल है।’
क्या है सच-
भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल खबर को झूठा बताया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘दावा: कुछ खबरों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करना होगा। #PIBFactCheck: किया गया दावा झूठा है। केंद्र सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है, ना ही ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार कर रही है।’