घर पर वेलेंटाइन डे 2023 मनाने के लिए 5 टिप्स
- ईशु शर्मा
अक्सर लोग वेलेंटाइन डे पर अच्छे रेस्टोरेंट, आउटडोर गेम्स या पिकनिक स्पॉट पर जाना पसंद करते हैं, पर कई लोगों को वेलेंटाइन डे घर पर ही मनाना पसंद होता है। घर पर वेलेंटाइन डे मनाने से आप अपने पार्टनर को ज़्यादा बेहतर तरीके से समझते हैं। आप घर बैठे ही वेलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते हैं, तो चलिए जानते है कुछ ऐसे 5 टिप्स जो आपके वेलेंटाइन डे को बनाएंगे यादगार.....
1. मूवी नाइट -
आप घर पर मूवी नाइट प्लान कर सकते हैं। सिर्फ मूवी नहीं आप अपने पार्टनर के साथ हॉट चॉकलेट, पॉपकॉर्न, पिज़्ज़ा जैसे स्नैक्स के साथ मूवी एन्जॉय कर सकते हैं।
2. कैंडल नाइट डिनर-
कैंडल नाइट डिनर के लिए आपको किसी महंगे रेस्टोरेंट में जाने की ज़रूरत नहीं है, आप घर पर भी अपने हाथों से अपने पार्टनर के लिए खाना बना सकते हैं। डिनर को स्पेशल बनाने के लिए आप कुछ कैंडल्स और गुलाब के साथ कमरे को सजा सकते हैं।
3. स्किन केयर डेट -
स्किन केयर डेट इंटरनेट पर काफी प्रचलित है। आप अपने पार्टनर को स्किन केयर किट गिफ्ट कर सकते हैं या अपने पार्टनर को स्किन केयर रूटीन सीखा सकते हैं।
4. पिज़्ज़ा कंपटीशन-
आप घर पर पिज़्ज़ा कंपटीशन कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ पिज़्ज़ा बना सकते हैं और जो सबसे अच्छा पिज़्ज़ा बनाएगा वो इस कंपटीशन को जीत सकता है।
5. डांस पार्टी-
वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए आप घर में डांस पार्टी कर सकते हैं। दिन को खास बनाने के लिए आप कमरे में रोमांटिक डेकोरेशन कर सकते हैं या डिस्को डेकोरेशन से भी डांस पार्टी को खास बना सकते हैं।
આગળનો લેખ