लखनऊ। उत्तरप्रदेश में बीजेपी के अंदर चल रही राजनीतिक हलचल उठापटक पर विराम लगने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में पार्टी आलाकमानों के साथ बैठक कर व प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद लखनऊ वापस लौट आए हैं।
माना जा रहा है कि दिल्ली बैठक में उत्तरप्रदेश में होने वाले परिवर्तन पर भी मुहर लग गई है। लेकिन जिस तरह के कयास उत्तरप्रदेश में लगाए जा रहे थे वैसा कुछ भी देखने को नहीं मिलने वाला है और नहीं उपमुख्यमंत्री बदलने वाले हैं और न ही प्रदेश अध्यक्ष लेकिन मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावनाएं बन चुकी हैं। सब कुछ ठीक रहा तो रविवार के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार पर कार्य शुरू भी हो जाएगा।
बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में 27 घंटे रुककर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात कर लखनऊ लौट आए हैं। अब सबकी निगाहें राजभवन की ओर हैं। वहीं अगर पार्टी सूत्रों की मानें तो रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मुलाकात संभव है और मंत्रिमंडल विस्तार की पूरी संभावना बन रही हैं और लगभग 6 से 7 मंत्रियो को शपथ दिलाई जाएगी।
बीजेपी कोटे से 2 मंत्री जितिन प्रसाद और अरविंद शर्मा, अपना दल से 1, निषाद पार्टी से 1 का नाम लगभग तय है। मुख्यमंत्री अगले सप्ताह 3 आयोग अध्यक्ष समेत आयोग के 110 सदस्यों के पदों पर भी नियुक्ति शुरू करेंगे। अल्पसंख्यक आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे बिठाना है। इस पर भी चर्चा दिल्ली में हो चुकी है।