Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP: सीएम आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर की पुलिसकर्मियों के लिए कई घोषणाएं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (16:12 IST)
Yogi Adityanath's News: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को लखनऊ में  'पुलिस स्मृति दिवस' (Police Memorial Day) के मौके पर पुलिस वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत और पुलिस आवास भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी समेत कई कल्याणकारी घोषणाएं कीं। राज्य सरकार की ओर से यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये घोषणाएं कीं।
 
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत तथा बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस आवास भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार तथा अन्य मदों में अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ रुपए बढ़ाने की घोषणा की।ALSO READ: Maha Kumbh : प्रयागराज में अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था, योगी सरकार ने बनाया यह बड़ा प्लान
 
इसमें कहा गया कि इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपए का खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने बहुमंजिला पुलिस आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपए के 'कॉर्पस फंड' की घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवगंत पुलिसकर्मियों को याद किया।
 
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों तथा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कुल 115 जवानों के आश्रितों को 36 करोड़ 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जिलों में तैनात पुलिस जवानों की सुख सुविधा के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए, कल्याण के लिए 4 करोड़ रुपए, कार्यरत तथा सेवानिवृत पुलिसकर्मियों एवं उनके आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 266 दावों के निस्तारण के लिए 30 लाख 56,000 रुपए की राशि दी गई।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए 4 तथा सराहनीय सेवाओं के लिए 110 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर 1 लाख 54 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की गईं जिनमें 22 हजार से अधिक महिला कार्मिक शामिल हैं। विभिन्न राजपत्रित पदों पर 1 लाख 41 हजार से अधिक कार्मिकों को पदोन्नति दी गई।ALSO READ: पीठाधीश्वर की भूमिका में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी, किया विशेष अनुष्ठान
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में शांति और कानून स्थापित करने के लिए पिछले 7 वर्षों में 17 जवान अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए और 1618 पुलिसकर्मी घायल हुए।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 और 923 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। माफिया और अपराधी गिरोहों के 68 मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर 31 माफिया तथा उनके 66 सहयोगियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई। इसके अलावा 2 को फांसी की सजा हुई है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया और उनके गैंग के सदस्यों द्वारा अर्जित चार हजार 57 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वयड द्वारा 22 मार्च 2017 से 2 अक्टूबर 2024 तक 1 करोड़ 2लाख से ज्यादा स्थानों पर निरीक्षण किया गया। साथ ही 3 करोड़ 68 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक अभियान के तहत धार्मिक स्थलों से 1,08,037 से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए या उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार उनकी ध्वनि नियंत्रित की गई।ALSO READ: कठुआ में गरजे CM योगी आदित्यनाथ, कहा- पाकिस्तान के हो जाएंगे 3 टुकड़े
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कर्तव्य पालन के दौरान मृत्यु होने पर सरकार के पास विभिन्न प्रकार की शिकायतें आती हैं। उन कर्मियों के परिवारजनों खासतौर पर उनकी पत्नी तथा माता-पिता के जीवित न रहने की दिशा में सरकारी आदेश में वर्णित व्यवस्था के अनुसार मृतक के परिवार को पूर्ण धनराशि नहीं मिलने की समस्या बताई गई थी। उन्होंने कहा कि इस पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया है कि वर्तमान सरकारी आदेश को संशोधित करते हुए सहायता की संपूर्ण धनराशि मृतक की पत्नी, माता-पिता या जो भी कानूनी वारिस हो उसे ही उपलब्ध कराई जाए।
 
राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि आज के दिन हम अपने उन सभी वीर साथियों को याद करते हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए शहादत दी। ऐसे समय में उत्तरप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री ने सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई घोषणाएं की हैं।
 
उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद वर्दी भत्ता तथा आवास भत्ता बढ़ाया गया है और खेल निधि में भी बढ़ोतरी की गई है। कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हम अधिक कुशल खिलाड़ियों की भर्ती कर सकें और हमारे साथी विभिन्न खेलों में अधिक से अधिक पदक जीत सकें।
 
उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक के पद पर ओलंपिक खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की है। यह मुख्यमंत्री की विशेष कृपा और पुलिस बल के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। रोहिणी क्षेत्र में विस्फोट के बाद दिल्ली में अलर्ट को लेकर कुमार ने कहा कि हम हमेशा सतर्क रहते हैं।'(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, राहुल बोले- वायनाड को मिलेंगे 2 सांसद

Live : प्रियंका गांधी ने वायनाड उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

महराष्ट्र में NCP के 38 उम्मीदवार घोषित, अजित पवार बारामती से लड़ेंगे चुनाव

कौन हैं Tulsi Gabbard, US की पहली हिंदू सांसद, अब Kamala Harris के खिलाफ देंगी Donald Trump का साथ

प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पराली जलाने पर 3 सरकारों को लगाई फटकार

આગળનો લેખ
Show comments