Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सीएम योगी ने बलिया की सभा में कहा, आने वाले समय में भारत विश्व महाशक्ति बनेगा

सीएम योगी ने बलिया की सभा में कहा, आने वाले समय में भारत विश्व महाशक्ति बनेगा
, शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (14:51 IST)
बलिया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के हर व्यक्ति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए 5 संकल्प के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत आने वाले समय में विश्व महाशक्ति बनेगा। योगी ने शुक्रवार को 'बलिया बलिदान दिवस' के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित एक सभा को संबोधित किया।
 
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए 5 संकल्प को पूरा करने पर विशेष रूप से जोर देते कहा कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त के दिन देश के नागरिकों को 5 संकल्प दिलाए हैं जिनके तहत हर व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ेगा तो निश्चित रूप से भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा। आने वाले समय मे भारत दुनिया का नेतृत्वकर्ता होगा। उन्होंने दावा किया कि आज बिना भेदभाव के सबको योजनाओं का फायदा मिल रहा है। हर गरीब को आवास, शौचालय व राशन सहित लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
 
योगी ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिया के गौरवपूर्ण योगदान का जिक्र करते कहा कि आज जब पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मना रहा है, तब मुझे स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े बलिया के ऐतिहासिक बलिदान दिवस पर आने का सुअवसर मिला है। बलिया का अपना इतिहास है। कहा जाता है बलिया के लिए अनुशासन का कोई महत्व नहीं होता, लेकिन आजादी के बाद देश के विकास के लिए जिस अनुशासन की जरूरत थी, वह बलिया ने दिखाया।
 
उन्होंने कहा कि गुलामी के समय जो तेवर दिखाए जाने चाहिए था, उसे बलिया ने दिखाया। जरूरत पड़ने पर मंगल पांडेय ने बैरकपुर छावनी में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जलाई। यह लड़ाई लगातार चलती रही। महात्मा गांधी ने जब 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा दिया था, तब महान स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया था।
 
योगी ने कहा कि गंगा और सरयू नदी के संगम पर स्थित बलिया एक पवित्र एवं पौराणिक स्थल है जिसकी पवित्रता क्रांति के रूप में झलकती है। उन्होंने आपातकाल के दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान बलिया ने अग्रणी भूमिका निभाई। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में एक आम आदमी के मौलिक अधिकारों, उसकी सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए बड़ा आंदोलन चला। इस आंदोलन में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का योगदान अविस्मरणीय रहा।
 
सभा में उत्तरप्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, नीरज शेखर व रवीन्द्र कुशवाहा मौजूद थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

कास्ट पॉलिटिक्स की ओर मध्यप्रदेश की सियासत, भाजपा और कांग्रेस में जातीय समीकरण को साधने की होड़