Janata Darshan program: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर 'जनता दर्शन' (Janata Darshan) कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन कार्यक्रम में महिलाएं, पुरुष व युवाओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर समाधान के निर्देश दिए।
कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दर्शन में पुलिस की प्रताड़ना से सम्बंधित शिकायतों पर भी मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया।
पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील रहे : उन्होंने कहा कि पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील रहे और स्थानीय स्तर पर ही सुनवाई सुनिश्चित हो। बयान के मुताबिक 'जनता दर्शन' के दौरान उपचार के लिए आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्र भी आए जिस पर मुख्यमंत्री ने कागजी कार्रवाई कर मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर आए पीड़ितों को भी मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कहीं भी ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जमीन कब्जा की शिकायत पर सख्ती बरतते हुए इस पर अंकुश लगाया जाए। वहीं युवाओं ने भी अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को रूबरू कराया जिस पर उन्हें भी त्वरित समाधान का आश्वासन मिला।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta