UP Police Result : उत्तरप्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को कांस्टेबल (Constable) के पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। बोर्ड ने 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को संपन्न हुई लिखित परीक्षा के परिणाम प्राप्तांकों की श्रेष्ठता और आरक्षण के नियमों के अनुसार जारी कर दिए गए है।
ALSO READ: UPPSC अभ्यर्थियों के बीच घुसे अराजक तत्वों को पुलिस ने लिया हिरासत में
चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड : बोर्ड ने बताया कि अगले चरण यानी दस्तावेज सत्यापन तथा शारीरिक परीक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की तरफ से की गई पोस्ट में कहा गया कि अभ्यर्थी अपना परिणाम वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर देख सकते हैं। इसी साल 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती की परीक्षा पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दी गई थी जिसके बाद यह परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta