Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

बागपत : मंदिर के बाहर बिरयानी बेचने पर जमकर हंगामा, श्रद्धालुओं की बस पर पथराव के बाद तनाव, 4 गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 16 अगस्त 2021 (10:53 IST)
बागपत। उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है, उससे पहले ही यहां की फिजां में जहर घुलने लगा है। ताजा मामला बागपत से जुड़ा है, जहां जैन श्रद्धालुओं की बस पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला बोल दिया। बागपत स्थित बड़ागांव मंदिर के बाहर जैन समाज के लोगों ने बिरयानी का पोस्टर देखा तो उनका खून खौल उठा। जैन भक्तों ने पोस्टर लगाने वाले का विरोध किया तो तानातनी हो गई। बात गाली-गलौज के साथ मारपीट तक पहुंच गई।
ALSO READ: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने 'सदैव अटल' जाकर वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

जैन समुदाय के लोगों का आरोप है कि दुकानदार ने गांव से दर्जनभर साथियों को बुलाकर बस पर हमला करवा दिया, पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश भी की गई। गनीमत रही स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया, आनन-फानन में पुलिस और अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना पर काबू पा लिया। साथ ही कुछ युवकों को पूछताछ में हिरासत में लेते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

 
मामला बागपत की बड़ौत तहसील क्षेत्र का है। जहां बीती रात जैन समाज में कुछ लोग बड़ागांव जैन त्रिलोक तीर्थ धाम पर आए हुए थे। बड़ागांव स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार को भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इसमें दूरदराज से आए भक्तों ने भगवान पार्श्वनाथ की पालकी यात्रा निकालकर निर्वाण लाडू चढ़ाया। रात को जब श्रद्धालु वापस लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि कुछ युवाओं ने जैन शिकंजी का बैनर लगा रखा है और उसकी आड़ में विशेष संप्रदाय के युवक बिरयानी बेच रहे है। श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो आरोपित गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा। कुछ देर बाद बिरयानी बेचने वाले युवक के दर्जनों साथियो मौके पर पहुंच और बस पर पथराव कर दिया। इससे वहां मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आरोपित लाठी-डंडे से लैस थे और उन्होंने बस पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का भी प्रयास किया। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने पुलिस को फोन करके समय रहते बुला लिया। पुलिस ने समय से पहुंचकर स्थिति कंट्रोल कर ली, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

 
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पुलिस ने पीड़ित भक्तों  की तहरीर पर विशेष समुदाय के लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं 147, 148, 149, 295-A, 323, 336, 307, 427, 436, 511 में मामला दर्ज किया है। इस प्रकरण से जुड़े 4 आरोपियों कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनू, शहजाद, अरशद, नदीम, नोशाद- नामजद अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही ही है। बड़ौत के बड़ागांव स्थित जैन मंदिर त्रिलोक तीर्थ धाम में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के बाद पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है Cyclone Dana, क्‍या है इसका अर्थ और किसने रखा ये नाम?

मां जिंदा हो जाएगी इस उम्‍मीद में सड़कर कंकाल बनी लाश की पूजा कर रहा था बेटा, ये कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

प्रियंका गांधी के रोड शो की भीड़ असली या फर्जी? भाजपा उम्मीदवार नव्या ने लगाया सनसनीखेज आरोप

बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में बागी और भितरघात भाजपा और कांग्रेस की बड़ी चुनौती

एक और प्रवासी श्रमिक को गोली मारी, प्रवासियों व कश्मीरी पंडितों में दहशत का माहौल

આગળનો લેખ
Show comments