Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

AtiqAhmed : 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 DCP और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस

AtiqAhmed : 1 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 DCP और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर निकली UP पुलिस
, रविवार, 26 मार्च 2023 (18:02 IST)
साबरमती। Umesh Pal murder: उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल से यूपी ले जाया जा रहा है। माफिया अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज आने में करीब 36 से 40 घंटे लगने की संभावना है। मीडिया खबरों के मुताबिक 1 आईपीएस, 1  एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, 3 डीसीपी और 40 पुलिसकर्मियों के काफिले के साथ करीब 1400 किमी के सड़क सफर से अतीक को यूपी लाया जा रहा है। 
हाईसिक्योरिटी बैरक : माफिया से नेता बने अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज जेल में अतीक को हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उस पर निगरानी के लिए सेल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे भी होंगे, जो अतीक की हर एक हरकत को रिकॉर्ड करेंगे। 
 
प्रयागराज जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के जरिए 24 घंटे माफिया पर निगरानी करेगा। अतीक को साबरमती जेल से शिफ्ट करने पर मीडिया से डीजी आनंद कुमार ने कहा- प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीआईजी जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।  Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Russian Nuclear Weapons: NATO देशों के दरवाजे पर पहुंचा रूसी परमाणु हथियार, व्लादिमीर पुतिन ने बेलारूस में तैनाती का किया ऐलान