Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

महामहिम के रिश्तेदारों को मिली जान से मारने की धमकी

महामहिम के रिश्तेदारों को मिली जान से मारने की धमकी

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (10:55 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना कल्याणपुर के अंतर्गत राष्ट्रपति के रिश्तेदारों को पाकिस्तान से आए फोन से जान से मारने की धमकी मिली और कहां कि नमो सेना छोड़ दो वरना तुझे और तेरे परिवार को आरडीएक्स से उड़ा देंगे।
 
धमकी मिलने के बाद घबराया हुआ राष्ट्रपति के रिश्तेदारों का परिवार कल्याणपुर थाने पहुंचा और आपबीती सुनाई जिसके बाद थाना कल्याणपुर की पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
 
मिली जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर के अंतर्गत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भतीजे के साले राजीव कुमार कल्याणपुर में रहते हैं और नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। गुरुवार को राजीव ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर उन्हें व परिवार को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से धमकी भरी कॉल आने की जानकारी दी।
 
राजीव कुमार ने कल्याणपुर पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजकर एक मिनट पर मोबाइल फोन पर +92###### नंबर से वाट्सएप कॉल आई। उन्होंने नंबर पर गौर नहीं किया और कॉल रिसीव किया तो फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा, नमो सेना छोड़ दे वरना तुझे और तेरे परिवार को आरडीएक्स से उड़ा देंगे।
 
राजीव कुमार ने बताया कि धमकी भरे फोन आने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है और डरा हुआ है। मामले को लेकर सीओ कल्याणपुर ने बताया कि नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि +92####### पाकिस्तान का आइएसडी कोड जरूर है लेकिन यह कॉल स्पूफिंग का भी मामला हो सकता है जिसमें किसी भी नंबर का इस्तेमाल करके कॉल की जाती है। साइबर सेल व सर्विलांस टीम दोनों की मदद से जांच कराई जा रही है।
 
गौरतलब है कि 30 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट है अब ऐसे में उनके रिश्तेदारों को पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

क्या देशहित में BJP के लिए 100 रु. किलो प्याज नहीं खा सकते?