Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Kannauj में नाबालिग से बलात्कार का प्रयास, SP नेता नवाब सिंह यादव गिरफ्तार, अखिलेश और डिंपल यादव का है करीबी

अवनीश कुमार
सोमवार, 12 अगस्त 2024 (18:30 IST)
Uttar Pradesh news in hindi : अयोध्या के बाद अब कन्नौज में भी नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास में सपा नेता नवाब सिंह यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सपा नेता को उसी के चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से पकड़ा। नाबालिग अपनी बुआ के साथ कॉलेज में नौकरी की मांग को लेकर आई थी। इस दौरान आरोपी सपा नेता उसे कमरे में ले गया और वहां जबरदस्ती करने लगा। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ALSO READ: Odisha : सेवानिवृत्त इंजीनियर के यहां छापेमारी में मिले 10 फ्लैट, 1.5 किलो सोना व करोड़ों रुपए नकद
हालांकि इस दौरान नाबालिग ने पुलिस को फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी सपा नेता को कमरे से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का नाम नवाब सिंह यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव का करीबी बताया जा रहा है।
ALSO READ: केजरीवाल को दी तिहाड़ अधिकारियों ने चेतावनी, LG को पत्र लिखने पर होगी विशेषाधिकारों में कटौती
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि तिर्वा पुलिस को बच्ची ने फोन किया और बताया कि उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  सपा के जिलाध्यी कलीम खान ने नवाब सिंह को सपा का प्राथमिक सदस्य भी न होने की बात कहते हुए विज्ञप्ति जारी की है। उल्लेखनीय है कि सपा सरकार में नवाब सिंह सांसद प्रतिनिधि कहलाते थे।

आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार : कन्नौज में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में तथाकथित समाजवादी नेता नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। नवाब सिंह यादव के ऊपर नौकरी देने के नाम पर नाबालिग लड़की को अपने ही महाविद्यालय में बुलाकर दुष्कर्म का प्रायस करने का आरोप लगा है।  पुलिस ने भी नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालत में विद्यालय के अंदर से गिरफ्तार किया था। सपा नेता नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली ले गई। यहां पूछताछ के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश कर आरोपी सपा नेता को जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
 
गर्माई यूपी की सियासत : अयोध्या के बाद कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह की गिरफ्तारी ने उत्तरप्रदेश की राजनीति में एक नई तपिश ला दी है। इस घटना के बाद बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने X पर ट्विटर के माध्यम से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सपा का असली चेहरा अयोध्या के बाद कन्नौज में भी जनता के सामने आ चुका है।
<

सपा का असली चेहरा अयोध्या के बाद कन्नौज में भी जनता के सामने आ चुका है।
सपा सभी प्रकार के अपराधियों के शरण पाने का अड्डा।
सपा में अपराधियों की गिनती मुश्किल है,
कांग्रेस मोहरा श्री अखिलेश यादव जी अब आप DNA की बात करेंगे अथवा PDA की।

सपा को समाप्त वादी पार्टी बनाओ,यूपी बचाओ।

— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 12, 2024 >
उन्होंने आगे कहा कि सपा सभी प्रकार के अपराधियों के शरण पाने का अड्डा है। सपा में अपराधियों की गिनती मुश्किल है।  केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आप DNA की बात करेंगे अथवा PDA की। उन्होंने समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बनाने और यूपी को बचाने की अपील की।  डिप्टी सीएम के इस बयान के आने के बाद कन्नौज के जिला अध्यक्ष ने पार्टी की बदनाम करने की साजिश बताई है।
सपा ने बताया षड्‍यंत्र : समाजवादी पार्टी के कन्नौज जिला अध्यक्ष मो. कलीम खान ने एक पत्र जारी करते हुए सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि नबाब सिंह यादव पुत्र चन्दन सिंह यादव निवासी अड़ंगापुर थाना व जनपद कन्नौज को समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है जो गलत है नबाब सिंह यादव लगभग 5 साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। यहां तक कि नबाब सिंह यादव पार्टी के प्रारम्भिक सदस्य/सक्रिय सदस्य भी नहीं है। फिर भी राजनीतिक पार्टियों व मीडिया के द्वारा पार्टी की छवि को धूमिल करने हेतु एक षड्‍यंत्र के तहत समाजवादी पार्टी का सदस्य बताकर पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। 
 
नहीं है पार्टी सदस्य : जिला अध्यक्ष ने निवेदन करते हुए कहा है कि आपसे सभी लोगों से अनुरोध है कि नबाब सिंह यादव निवासी अड़ंगापुर थाना व जनपद कन्नौज समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रकार के सदस्य नहीं है और न ही पार्टी के नाम से जोड़ा जाए।

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Canada india Conflict : भारत की फटकार के बाद कैसे बदले कनाडा के सुर, अपनी ही बात से पलटे Trudeau

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE: महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

Show comments