Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

किसानों के कंधों पर बंदूक रख रहे हैं राहुल गांधी-स्मृति ईरानी

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (20:44 IST)
मेरठ किसान संवाद सभा मे पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए बोली जो लोग पोलिंग बूथ नहीं बचा पाए, वो किसानों के कंधे से हल हटाकर राजनीति की बंदूक चला रहे हैं। 
 
किसानों के बीच में भ्रम और दुस्साहस कर रहे, राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा-आलू से सोना बनाने वाले राहुल गांधी क्या किसान हैं, अमेठी में किसानों को नौकरी का झांसा देकर उनकी जमीन हड़पने वाला ये गांधी खानदान, देश मे क्या किसानों का भला करेंगे। 
 
स्मृति यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली में दंगा करने वालों के हाथ में विपक्ष ने पोस्टर थमा रखे हैं। किसान भाइयों ने आपके नेता को ये लोग मौत के घाट उतारना चाहते हैं। आपके नेता मोदी को मौत के घाट उतारने की बात कहने वाले क्या किसान हित में काम करेंगे। 

मोदी जी किसानों का विकास चाहते हैं, आजाद हिंदुस्तान का किसान किसी भी राज्य और किसी भी व्यक्ति को अपनी फसल बेच सकते हैं। कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाकर फूट डालो की राजनीति कर रही है।
 
वहीं, स्मृति ने कहा कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी को अमेठी से हराना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि नही है, बल्कि अमेठी की जनता का दीदी और बहन संबोधन जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व को दोहराने के लिए आज मेरठ की क्रांतिकारी भूमि पर आई हूं। देश में कांग्रेस का घमंड और दुस्साहस इतना बढ़ गया था कि वह कहते थे कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री नहीं बन सकता, लेकिन जनता के प्यार के कारण चाय वाले का बेटा प्रधानमंत्री बन गया।

नारी स्मिता की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान और गरीब के परिवारों की बेटियों महिलाओं को शौचालय मिले 11 करोड़ परिवारों को देश में शौचालय उपलब्ध कराए गए। किसान का विकास किसान के चहुंमुखी विकास से ही होगा कोई किसान के घर बीमार पड़ता था तो उसे अपनी जमीन बेचनी पड़ती थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना से किसानों को मुफ्त इलाज दिया किसी कांग्रेसी ने कभी भी किसानों के इलाज के बारे में नहीं सोचा।

आज कांग्रेसी किसान बिल पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और किसानों के बीच में भ्रम फैला रहे हैं। आज किसानों को देश में एमएससी के लिए 8 लाख करोड़ रुपए मुहैया कराए गए हैं। यूपीए शासन में 10 साल में किसानों को मात्र तीन लाख करोड़ रुपए किसानों को उपलब्ध कराए गए थे। कांग्रेस केवल किसानों को झांसा देती है देश में प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार आने पर 36 हजार करोड़ के माध्यम से 86 लाख किसानों लाख 86 लाख किसानों का कर्जा माफ किया है। किसानों के खाते में सम्मान के साथ किसान सम्मान निधि जा रही है। यह सब कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए हैं किसानों के हित में न कि कांग्रेस और सपा ने किए हैं।

किसान सभा मे केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान, पूर्व केंद्रीय मंत्री बागपत सांसद सत्यपाल सिंह, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत अन्य जिलों के सांसद, विधायक और मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत और गाजियाबाद के किसान शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के नए निर्माण के लिए इस बिल का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसे किसानों के समर्थन से ही सफल बनाया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

આગળનો લેખ
Show comments