Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

झूठी आन-बान-शान की खातिर बहन की सरेआम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (12:29 IST)
मेरठ। झूठी इज्जत की खातिर एक भाई ने अपनी बहन की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह गैरसमुदाय के युवक से प्रेम करती थी। सरेआम परिवार और पिता की झूठी आन-बान का वास्ता देकर मात्र 16 वर्षीय किशोरी का बीच सड़क पर गला दबाकर मर्डर देखकर लोग सकते में हैं। हत्या आरोपी भाई अपनी बहन से इसलिए नाराज था कि उसका प्रेम-प्रसंग गैर धर्म (हिन्दू) के युवक के साथ चल रहा था।
 
लेकिन परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा था जिसके चलते वह अपनी बेटी की शादी कहीं और करना तय कर चुके थे लेकिन किशोरी उस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थी। उसने शादी का विरोध किया और घर से नाराज होकर निकल गई। भाई ने सड़क पर मारपीट करते हुए नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी।

ALSO READ: बांग्लादेश हिंसा : गुस्साई भीड़ ने मशहूर एक्टर शांतो खान और पिता की पीट-पीटकर कर दी हत्या
 
मृतका की मां ने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस घटनाक्रम की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी जिसमें साफ दिखाई दे रहा कि आसपास खड़े लोगों ने हत्यारे को रोकने की कोशिश नहीं की। हत्यारा भाई गला दबाने के बाद कुछ समय तक उसको पैर से दबाकर बैठा रहा।

ALSO READ: बांग्लादेश में आवामी लीग के 20 नेताओं की हत्या, होटल में जिंदा जले 24 लोग
 
वायरल वीडियो में आरोपी हसीन कह रहा है कि इसने मेरे बाप की इज्जत खराब कर दी। ये मेरे बाप को खा जाएगी। अपने परिवार और बाप की इज्जत बचाने के लिए मैंने इसे मारा है। अगर मैं इसे नहीं मारता तो हमारा बाप मर जाता। यह पहले भी 3 बार घर से भाग चुकी है। ऐसी को मारता नहीं तो क्या करता? इसने हमारे बाप की इज्जत खराब कर दी। झूठी इज्जत की खातिर एक बार फिर ने अपनों ने ही रिश्तों को मौत के घाट उतार दिया है।
 
मामला मेरठ थाना इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू गांव का है। यहां के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में 8 भाई-बहन हैंजिसमें से 16 वर्षीय अमरीशा का सरूरपुर गांव के रहने वाले मोहित से प्रेम चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक अमरीशा और मोहित 4 माह पूर्व घर से भाग गए थे। लड़की के परिजनों ने इसमें मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने भागे प्रेमी युगल को बरामद कर लिया था।

ALSO READ: मूक बधिर व्यक्ति की हत्या का हुआ खुलासा, पीड़ित को पीटता दिखा आरोपी
 
लड़की नाबालिग होने के चलते परिजनों को सौंप दी जबकि लड़का जेल चला गया। इसी बीच प्रेमिका प्रेमी से मिलने जेल भी जाती और जमानत के लिए लड़के के परिवार से भी मिली। कुछ दिन पहले मोहित जमानत पर जेल से बाहर आ गया। यह जानकारी मिलते ही वह फिर से मोहित के घर मंगलवार में जा पहुंची।
 
अमरीशा का परिवार भी मोहित के घर गया और वहां से उसे नंगला शेखू गांव वापस ले आया। उसे समझाया लेकिन वह मोहित के प्यार में पागल होने के कारण उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई थी जबकि अमरीशा का परिवार उसकी शादी कहीं और करने के लिए तय कर चुका था जिसका उसने पुरजोर विरोध किया और गुस्से में प्रेमी के घर जाने के लिए निकल पड़ी।
 
सड़क पर दौड़ती अमरीशा को रोकने के लिए 37 वर्षीय भाई हसीन पीछे दौड़ा। उसे रोका और घर चलने के लिए कहा लेकिन मृतका ने एक ना सुनी जिसके चलते गुस्से में आगबबूला हसीन ने सड़क पर उसके साथ मारपीट कर दी और आवेश में आकर गला दबाकर हत्या कर दी और घर चला गया।
 
सड़क पर सरेआम हत्या के मंजर को आसपास के आसपास के लोग देखते रहे और किसी ने भी हसीन को रोकने की जहमत नहीं उठाई बल्कि घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में हसीन कहता हुआ नजर आ रहा है कि इज्ज्त की खातिर उसने बहन को मारा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हसीन को हिरासत में ले लिया है और नाबालिग का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिवार को सौंप दिया। परिवार ने अमरीशा के शव को दफना दिया है, वहीं इस घटना से गांव के लोग हैरान हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

આગળનો લેખ
Show comments