Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP : रक्षाबंधन से पहले बहन के सामने भाई की हत्‍या, छेड़छाड़ का कर रहा था विरोध, SO और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (16:51 IST)
prayagraj News : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज खीरी में रक्षाबंधन से पहले एक भाई ने बहन के रक्षासूत्र का वचन अपनी जान देकर पूरा कर दिया। मृतक परिजनों का आरोप है कि कक्षा 10 का छात्र सोमवार को अपनी चचेरी बहन के साथ स्कूल से वापस लौट रहा था तो स्कूल के बाहर गैर समुदाय के कुछ युवकों ने बहन के साथ अभद्रता शुरू कर दी, जिसका विरोध भाई ने और उनसे भिड़ गया। इसमें छेड़छाड़ करने वालों ने छात्र को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। 
ग्रामीणों ने लगाया जाम : छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने खीरी-कोहड़ार मार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने खीरी चौराहे को छावनी में तब्दील कर दिया।  सोमवार में लगभग 8 घंटे हंगामे के बाद पुलिस ने खीरी चौराहे से जाम खुलवाया। 
 
मंगलवार को जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने वाले पुलिस गिरफ्त में है, तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों लाठी-डंडों से लैस होकर खीरी थाने पहुंच गए। थाने का घेराव करते हुए महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए थाने के अंदर घुसने प्रयास किया। 
 
बुल्डोजर चलाने की मांग : ग्रामीणों ने हत्या का आरोप गांव के प्रधान मोहम्मद युसूफ, मोहसिन और उनके साथियों पर लगाया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गैर समुदाय के लोगों ने घर का चिराग छीना है, प्रदेश के मुख्यमंत्री उन्हें न्याय दे और आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाया जाए।
 
मृतक छात्र (सत्यम) पुरादत्तु गांव के परमानंद इंटर कॉलेज में चचेरी बहन के साथ पढ़ता था। दोनो भाई बहन प्रतिदिन एक साथ स्कूल आते जाते थे। प्रतिदिन की तरह दोनो भाई-बहन सोमवार को स्कूल गए, लेकिन स्कूल में अवकाश था, जिसके चलते घर वापस लौट रहे थे, तभी तुर्कपुरवा क्षेत्र के रहने वाले गैरसमुदाय के कुछ युवकों ने घेराबंदी करते हुए छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। 
 
आरोप है कि छात्रा को खींचने का प्रयास किया गया, यह देखकर उसके भाई का खून खौल गया और वह उन मनचलों से भिड़ गया। शोहदों ने छात्रा के भाई को पटरों से पीटा पीटकर अधमरा कर दिया, घटनास्थल पर लगभग आधा घंटा छात्र तड़पता रहा जब तक उसे अस्पताल लाया गया उसकी मौत हो चुकी थी। 
हालांकि पुलिस इस मामले में पहले छेड़छाड़ की बात इंकार कर थी, लेकिन मामला बढ़ता देखकर पुलिस  पीड़ित पक्ष की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
 
मंगलवार को मृतक छात्र के परिजन और ग्रामीण एक बार फिर से सड़क पर आ गए और उन्होंने चक्का जाम करते हुए गांव प्रधान पर आरोप लगाया है कि उसने छेड़छाड़ करने वालों का साथ दिया है, ग्राम प्रधान युसूफ ने मारपीट करने से रोका नहीं, छात्र के शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
 
पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है, पुलिस-प्रशासन आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाया जाए। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में PACऔर RAF तैनात कर दी गई है। 
 
क्षेत्र बना छावनी : घटना की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस-प्रशासन स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है। एसएसपी ने खीरी के SO और चौकी प्रभारी को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है और नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए फूंक-फूंक के कदम रख रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे खीरी इलाके को छावनी बना दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

Wayanad Election : प्रियंका गांधी ने घोषित की संपत्ति, जानिए कितनी अमीर हैं कांग्रेस महासचिव

cyclone dana : पश्चिम बंगाल-ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवात 'दाना', 5 राज्यों में NDRF की 56 टीम तैनात, 150 ट्रेनें रद्द

આગળનો લેખ
Show comments