Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पांच घाटों से क्रूज की सवारी कर मेला क्षेत्र में आ सकेंगे श्रद्धालु

पांच घाटों से क्रूज की सवारी कर मेला क्षेत्र में आ सकेंगे श्रद्धालु
प्रयागराज , बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (20:58 IST)
प्रयागराज। भीड़ से बचकर कुम्भ मेला क्षेत्र में आने के लिए यमुना नदी में पांच घाटों पर टर्मिनल बनाए गए हैं जहां से लोग क्रूज की सवारी कर सीधे मेला क्षेत्र में आ सकेंगे। यह जानकारी बुधवार को गंगा राष्ट्रीय जलमार्ग-1 के परियोजना निदेशक प्रवीर पांडेय ने दी।
 
सी.एल. कमला क्रूज पर पांडेय ने बताया कि भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने किला घाट, सरस्वती घाट, नैनी ओल्ड ब्रिज और सुजावन घाट पर एक-एक फ्लोटिंग टर्मिनल स्थापित किए हैं।
 
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सी.एल. कस्तूरबा और सी.एल. कमला क्रूज यात्रियों की सेवा में रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए चटनाग, सिरसा, सीतामढ़ी, विंध्याचल और चुनार में पांच अस्थायी जेटी स्थापित की गई है।
 
पांडेय ने बताया कि इन जहाजों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं और दो गोताखोर भी तैनात रहेंगे। अभी तक लोगों को शहर से मेला क्षेत्र में आने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था, लेकिन क्रूज सेवा शुरू होने से लोगों खासकर बुजुर्गों को बहुत सहूलियत मिलेगी।
 
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण एक जनवरी को इन जहाजों को जिला प्रशासन को सौंप देगा। जिला प्रशासन के कर्मचारियों को पूरा प्रशिक्षण दे दिया जाएगा और वे ही इसका परिचालन करेंगे। परिचालन में प्राधिकरण के लोग भी सहयोग करेंगे। पांडेय ने बताया कि क्रूज का किराया जिला प्रशासन निर्धारित करेगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए कमर कसी, 17 राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त