Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

प्रो. प्रतिभा गोयल बनीं RML अवध विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति

प्रो. प्रतिभा गोयल बनीं RML अवध विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति
webdunia

संदीप श्रीवास्तव

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार महिला कुलपति को कमान मिली है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में पूर्वाह्न पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, पटियाला के स्कूल ऑफ़ बिजनेस स्टडीज की प्रो. प्रतिभा गोयल ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया।
 
प्रो. गोयल ने विश्वविद्यालय की 17वीं पूर्णकालिक कुलपति के रूप में निवर्तमान कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह से चार्ज लिया। इसके पूर्व निवर्तमान कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के इस्तीफा देने के बाद 1 जून, 2022 को रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह को विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया था।
 
साढ़े 5 माह बाद प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो. गोयल को विश्वविद्यालय का पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त किया। कुलपति प्रो. प्रतिभा ने 1987 में बीए ऑनर्स की उपाधि पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से प्राप्त की है। 1989 में गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर से एमबीए की उपाधि प्राप्त की है। वहीं, 1993 में पंजाबी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की। 
webdunia
प्रो. गोयल ने 1994 में पंजाबी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से शुरुआत की। 2003 से 2009 तक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर रहीं। वहीं वर्ष 2009 से लेकर अब तक प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दीं।
 
प्रो. गोयल के कार्यभार के वक्त मुख्य नियंता प्रो. अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, सहायक कुलसचिव डॉ. रीमा श्रीवास्तव व मो. साहिल, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. एसएन शुक्ल, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. एसके रायजादा, प्रो. एमपी सिंह, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. राजीव गौड़, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. फारूख जमाल, प्रो. तुहिना वर्मा, प्रो. विनोद श्रीवास्तव, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव (टीवी रिपोर्टर) और डॉ. राजेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में विवि के कर्मचारी व शिक्षक व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अमेरिका के वर्जिनिया में वालमार्ट में फायरिंग, 10 की मौत