Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP में बिनौली खंड संघचालक के बेटे ने पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर दी जान

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (13:49 IST)
मुख्‍य बिन्दु-
  • आरएसएस बिनौली खंड संघचालक का बेटा है जान देने वाला
  • पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • एसपी ने 10 पुलिसकर्मियों की किया लाइन हाजिर
  • अक्षय ने पेड़ से लटककर दी जान
उत्तर प्रदेश के बागपत में खाकी से भय से युवक अक्षय ने पेड़ से लटकर जान दे दी है। जान देने वाला युवक RSS बिनौली खंड संघचालक का बेटा है। पुलिस उत्पीड़न से मौत को गले लगाने का मामला जैसे ही सामने आया, तो बागपत में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और पुलिस इस मामले को लेकर बीती रात आमने सामने आ गए। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव नहीं उठने दिया।
 
ग्रामीणों ने पुलिस को कठघरे में खड़े करते हुए कहा कि खाकी के व्यवहार से क्षुब्ध होकर अक्षय ने फांसी लगाई है। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए पुलिस के हाथ-पांव फूल गये और मौके पर कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई। 
 
बागपत में आरएसएस बिनौली खंड संघचालक श्रीनिवास के 22 वर्षीय बेटे अक्षय ने पेड़ से लटककर जान दे दी। बीते कल रनछाड़ गांव में प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 पर अक्षय अपनी मां के साथ वैक्सिनेशन कराने गया था। वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ थी, सेंटर पर पहले वैक्सीन लगवाने को लेकर वहां पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अक्षय के साथ मारपीट की है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक वीडियो में पुलिस अक्षय को पकड़कर ले जा रही है और दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी जमीन पर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। इस संदर्भ में पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं अक्षय को पुलिस पकड़ने के लिए रनछाड़ में दबिश देने पहुंच गई।
 
पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़े जाने के बाद अक्षय छूटकर भाग गया था, जिसका वीडियो भी वायरल है। पुलिस ने अक्षय के की मां मधु, ताई कमलेश पत्नी कृष्णपाल और परिवार के अन्य सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया था। इतना ही नही पुलिस ने घर और कार में तोड़फोड़ भी की है। पुलिस की इस बर्बरता व व्यवहार से परेशान होकर अक्षय ने मौत को गले लगा लिया।

बीती रात में इस हाईवोल्टेज हंगामे की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। मेरठ रेंज के आई जी ने मामले को संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने रात शव को उठाने नही दिया, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इस पूरे प्रकरण पर बागपत एसपी ने एक्शन लेते हुए 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया है। वहीं, मृतक अक्षय के परिवार की तहरीर पर इंस्पेक्टर, एसएसआई समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर अक्षय के सुसाइड करने का आरोप लगाते हुए बिनौली थाने में एक तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने इंस्पेक्टर चन्द्रकांत पांडेय, एसएसआई उधम सिंह तालान, सिपाही अश्वनी, हेड कॉन्स्टेबल सलीम व सिपाही मुरली के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 427 व 306 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
वहीं, एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने इस प्रकरण में लापरवाह इंस्पेक्टर चन्द्रकांत पांडेय, एसएसआई उधम सिंह तालान समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर कर दिया है। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, एहतिहात के तौर पर गांव में कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है ।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

भयावह हुआ दाना तूफान, एयरपोर्ट, स्कूल बंद, 190 ट्रेनें रद्द, 10 लाख लोगों को निकाला गया

दीपोत्सव 2024 : 1100 वेदाचार्य करेंगे सरयू आरती, अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की होगी रामलीला, बनेंगे नए रिकॉर्ड

UP की सभी 9 सीटों पर SP लड़ेगी उपचुनाव, अखिलेश यादव का ऐलान

महाराष्ट्र : MVA के दलों में 85-85 सीट पर बनी बात, पढ़िए कहां फंसा है पेंच

Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में

આગળનો લેખ
Show comments