Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP: कानपुर में पिटबुल डॉग ने गाय पर किया हमला, दर्द से तड़पती रही गाय

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (14:47 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में पिटबुल डॉग का खौफनाक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कानपुर के सरसैया घाट का बताया जा रहा है और इसमें पिटबुल डॉग ने गाय के मुंह को अपने जबड़े में दबा रखा है और गाय बुरी तरीके से दर्द से छटपटा रही है।
 
इसी समय कुछ लोग गाय को छुड़ाने का भी प्रयास करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। इस दौरान पास में खड़े किसी युवक ने छटपटा रही गाय का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद कानपुर नगर में रहने वाले लोग पिटबुल डॉग पालने पर रोक लगाने को लेकर सरकार से मांग करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
क्या है वीडियो में?: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कानपुर के गंगा नदी किनारे सरसैया घाट का बताया जा रहा है, जहां पर एक पिटबुल डॉग अपने जबड़े में गाय का मुंह जकड़े हुए है। गाय दर्द से छटपटा रही है और पिटबुल डॉग अपनी जकड़ को ढीली नहीं कर रहा है।
 
इस दौरान पिटबुल डॉग मालिक समेत 3 लोग पिटबुल डॉग पर लगातार हमला करके उसे खींचने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह गाय का मुंह नहीं छोड़ रहा है। इस बीच तीनों लोग उसे खींचते हुए गंगा नदी तक ले गए और लगातार पिटबुल डॉग पर रॉड से हमला किया तब कहीं उसने गाय का मुंह छोड़ा। लेकिन जब तक पिटबुल डॉग के चंगुल से गाय छुटी, तब तक वह बुरी तरह घायल हो चुकी थी।
 
इस दौरान घाट किनारे गंगा नदी किनारे सरसैया घाट पर लोगों की भीड़ लगी रही और किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर पिटबुल डॉग पालने को लेकर सरकार द्वारा रोक लगाने की मांग करते नजर आ रहे हैं।
 
क्या बोले अधिकारी?: नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने बताया कि सरसैया घाट निवासी सुमीत मिश्रा ने 2 पिटबुल डॉग कुत्ते पाल रखे हैं जिनमें से एक पिटबुल डॉग ने गाय को अपने जबड़े से जकड़ लिया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सुमीत मिश्रा के दोनों पिटबुल डॉग कुत्तों को पकड़कर रायपुरवा स्थित पशु चिकित्सालय में परीक्षण कराया जा रहा है। नियमानुसार पिटबुल डॉग मालिक पर जुर्माना और अन्य कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया जाना पड़ा महंगा, पंजाब पुलिस के 7 कर्मी निलंबित

राष्ट्रपति मुर्मू ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

राजस्थान के करौली में नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका मिला

गुलमर्ग हमले में आतंकियों ने पहली बार किया था रॉकेट का इस्‍तेमाल

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, AQI 270 दर्ज

આગળનો લેખ
Show comments