Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

मेरठ मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट का वीडियो वायरल

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (08:27 IST)
मेरठ मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्खियों में है। मेडिकल कॉलेज की ICCU में भर्ती एक मरीज के तीमारदारों और जूनियर डाक्टरों के बीच हंगामा व मारपीट हो गई। हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हंगामे की सूचना पर पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची, तब तक पेशेंट दम तोड़ चुका था, जूनियर डॉक्टरों का वर्चस्व देखकर मृतक परिजन शव को छोड़कर भाग खड़े हुए।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को बुलाकर शव उनके सुपुर्द किया। वही मेडिकल कॉलेज ने जूनियर महिला डॉक्टर से अभद्रता और मारपीट की तहरीर थाने में दी है।
 
मेरठ मेडिकल कालेज में बीती 30 नवंबर को राकेश नाम के पेशेंट को सांस की तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था। राकेश की गंभीर हालत के चलते उसे आईटी के lCCU में रखा गया। बुधवार की शाम उसकी तबीयत बिगड़ रही थी, उसने अपने परिजनों से पानी मांगा। पानी पीने के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। डाक्टर को बुलाया गया।
 
जूनियर डॉक्टर के मुताबिक मृतक राकेश के परिजनों ने बिना पूछे पानी पिला दिया। वही तीमारदारों कि कहना है कि नर्स से पूछकर पानी पिलाया गया था। 
 
पानी पीने से हालत बिगड़ गयी। मरीज की हालत बिगड़ता देखकर परिजन आक्रोशित हो गए, तीमारदारों और डॉक्टरों में कहासुनी और धक्का मुक्की हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई।
 
जूनियर महिला डॉक्टर की चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास के जूनियर डॉक्टर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते मेडिकल का ये वार्ड जंग का मैदान बन गया। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो गया। वायरल वीडियो में जूनियर डाक्टर और तीमारदार आपस में भिडते नजर आ रहे हैं।
 
मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का है। जहां राकेश कुमार नाम के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों का आरोप है कि मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया। जिसके बाद डाक्टरों और तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई।
 
मारपीट का वीडियो वहां मौजूद किसी ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं अस्पताल में हंगामे से गुस्साए डॉक्टरों ने पुलिस कार्रवाई का मन बना लिया है। जिसके बाद डॉक्टरों ने मारपीट करने वाले तीमारदारों के खिलाफ लिखित तहरीर भी दी है। हालांकि पुलिस अभी तक इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 
 
हालांकि जूनियर डाक्टरों और तीमारदारों के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन जूनियर डॉक्टरों के व्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारियों और सीनियर डॉक्टरों से की जाती है।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

सभी देखें

नवीनतम

चक्रवाती तूफान दाना की दहशत, 5 घंटे रहेंगे सबसे खतरनाक, सैकड़ों फ्लाइट और ट्रेनें रद्द

नशे का सौदा करने पहुचीं पूर्व विधायक सत्कार कौर, रंगे हाथों पकड़ी गईं, कांग्रेस की विधायक थीं, बाद में ज्‍वॉइन की बीजेपी

प्रियंका गांधी पर भाजपा का निशाना, पति वाड्रा की संपत्ति पर भी उठाए सवाल

वीडी शर्मा के बाद अब किसे मिलेगी मध्यप्रदेश भाजपा की कमान?

CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव ठाकरे का बड़ा दांव, केदार दिघे को दिया कोपरी पाचपाखड़ी टिकट

આગળનો લેખ
Show comments