Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

कानपुर के घाटमपुर में नम आंखों के बीच शहीद का अंतिम संस्कार

कानपुर के घाटमपुर में नम आंखों के बीच शहीद का अंतिम संस्कार

अवनीश कुमार

, रविवार, 19 जनवरी 2020 (13:28 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के बिराहीनपुर गांव में आज सियाचिन ग्लेशियर में तैनात घाटमपुर के लाल का पार्थिव शरीर सेना के द्वारा उसके पैतृक गांव लाया गया। जहां परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव वालो की आंखे भी नम हो गई।
 
आपको बताते चले कि धर्मेंद्र सिंह उर्फ बब्लू (40) घाटमपुर कोतवाली के बिराहीनपुर गांव के रहने वाले थे जो कि सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे। जहां बीते दिनों वह चौकी पर हिमस्खलन होने के चलते बर्फबारी में दब गए थे और इलाज के दौरान घाटमपुर लाल शहीद हो गए थे।
 
इसके चलते आज सुबह शहीद धर्मेंद का पार्थिव शरीर फूलों से सजीधजी सेना की गाड़ी से पैतृक गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया तो वही शहीद के अंतिम दर्शन के लिए कई गांवों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा इलाका शोक में डूब गया।
 
webdunia
इस दौरान आसपास के गांवों से जुटी हजारों की भीड़ ने भारत माता का जय बोला तो आसमान गूंज उठा। लोग भारत माता की जय के साथ शहीद धर्मेंद्र सिंह अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा, धर्मेंद्र तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगा रहे थे।
 
इस के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल जी.सोमू महाराजन के नेतृत्व में सेना ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर केवडिया मार्ग स्थित घाट पर ले गए जहां सैनिक सम्मान के बीच बड़े पुत्र उत्कर्ष ने शहीद पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान शहीद के गांव पहुंची प्रावधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी ने पत्नी व बच्चों को हर संभव मदद का भरोसा देकर ढांढस बंधाया।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

परीक्षार्थियों को तनाव दूर करने के Tips देंगे PM मोदी, ‍छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से करेंगे बात