Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP के मुरादाबाद में छात्रवृत्ति लेने बैंक आईं छात्राएं गार्ड की गोली से घायल

हिमा अग्रवाल
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (18:51 IST)
मुरादाबाद। यूनियन बैंक में छात्रवृत्ति निकालने आईं 5 छात्राएं और एक महिला गोली चलने से घायल हो गईं। ये घटना बैंक के गार्ड की बंदूक से चली गोली के कारण हुई। गोली चलते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची गई और गार्ड को पकड़ लिया।
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी बैंक पहुंच गए और घटना की जानकारी लेते हुए जांच बैठा दी है। वहीं घायल छात्राओं ने बैंक के अंदर से गार्ड पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। 
 
मुरादाबाद में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मुगलपुरा शाखा में मंगलवार दोपहर में बैंक में छात्रवृत्ति के पैसे निकालने गोकुलदास गर्ल्स पीजी कॉलेज की 5 छात्राओं पहुंची थीं। तभी बैंक के गार्ड की बंदूक से अचानक गोली चलने से 5 छात्राएं और 1 महिला घायल हो गई।
 
घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंच गए, गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने बैंक के गेट का कांच तोड़ते हुए जमकर हंगामा किया।

इंस्पेक्टर मुगलपुरा अमित कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बैंक में भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्का-मुक्की होने लगी, जिसके चलते गार्ड की बंदूक जमीन पर गिरने से चल गई। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
हालांकि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। वहीं, पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज हासिल की है और जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। यूनियन बैंक की इसी शाखा में सोमवार को एक कोरोना पाजिटिव बैंक में प्रवेश पा गया था। इसके बाद से बैंक में एक बार में 10 ग्राहकों को ही अंदर भेजा जा रहा था।
 
बैंक में भीड़ ज्यादा होने के चलते अंदर घुसने को लेकर धक्का-मुक्की होने लगी। जिसके चलते गार्ड के हाथ से बंदूक छूटकर जमीन पर गिर गई और उसका ट्रिगर दबने से गोली चल गई। हालांकि पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस

આગળનો લેખ
Show comments