Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

UP: सिपाही करता था महिला से आपत्तिजनक हरकत, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

अवनीश कुमार
सोमवार, 22 अगस्त 2022 (18:58 IST)
उन्नाव। उत्तरप्रदेश पुलिस आए दिन किसी न किसी काम के चलते चर्चा में बनी रहती है और विपक्ष को सरकार को कटघरे में खड़ी करने का मौका देती रहती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा जिससे यूपी पुलिस की छवि धूमिल हो रही है और पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
 
क्या है मामला? : उत्तरप्रदेश में तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो बांगरमऊ कोतवाली में तैनात एक सिपाही का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सिपाही एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करता हुआ नजर आ रहा है और महिला वीडियो में अपने आपको उससे दूर करने का प्रयास करती हुई नजर आ रही है। महिला या उसके किसी अन्य साथी द्वारा यह वीडियो बनाया गया है जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इस मामले में पुलिस के अधिकारियों ने आनन-फानन में पुलिस पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए पूरे मामले पर जांच बिठा दी है।
 
वायरल वीडियो को लेकर अन्य पुलिसकर्मियों का कहना है कि वायरल वीडियो 3 साल पुराना बताया जा रहा है। उस समय वायरल वीडियो में दिखा रहा सिपाही उन्नाव के गंगाघाट थाना में तैनात थे। पति-पत्नी के बीच झगड़े को सुलझाने के दौरान ही वे महिला के संपर्क में आए थे। इस दौरान जब महिला का पति घर पर नहीं होता तब वह घर में उसके कमरे में जाते थे और महिला के साथ अश्लील हरकतें करते थे। वहीं वायरल वीडियो की जांच-पड़ताल क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।
 
क्या बोले एसपी? : एसपी उन्नाव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसका संज्ञान लेते हुए उपरोक्त सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी को जांच सौंपी गई है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

लखनऊ के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की मांगी फिरौती

रविवार को फिर मिली 50 उड़ानों में बम की धमकी, 14 दिनों में 350 से ज्‍यादा धमकियां

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने फिर फैलाए हाथ, चीन से मांगा 1.4 अरब डॉलर का कर्ज

सचिन सावंत का कांग्रेस को झटका, क्यों नहीं लड़ना चाहते अंधेरी पश्चिम से चुनाव?

उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा का पाठ्यक्रम बदला, 2 नए पेपर जुड़े

આગળનો લેખ