Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

मुलायम की बहू अपर्णा यादव को CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मुलायम की बहू अपर्णा यादव को CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (10:12 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आगरा की बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष तथा अपर्णा यादव (Aparna Yadav) और चारू चौधरी को उपाध्‍यक्ष मनोनीत किया है। मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। उत्तरप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बनाई गईं आगरा के हरिपर्वत की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी बबीता चौहान (Babita Chauhan)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा की उत्तरप्रदेश इकाई की उपाध्‍यक्ष हैं, वहीं अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू हैं।

 
चारु चौधरी गोरखपुर की पूर्व महापौर अंजू चौधरी की पुत्रवधू हैं। अंजू चौधरी भी उत्तरप्रदेश महिला आयोग की उपाध्‍यक्ष रह चुकी हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई थीं।

 
महिला कल्‍याण विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल ने उत्तरप्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर आगरा के हरिपर्वत क्षेत्र की निवासी बबीता चौहान को अध्यक्ष तथा विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ निवासी अपर्णा यादव और गोरखपुर निवासी चारु चौधरी को 1 वर्ष की अवधि के लिए उपाध्‍यक्ष पद पर नामित किया है। राज्य सरकार इनका कार्यकाल बढ़ा भी सकती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Weather Update: गुजरात में फिर भारी बारिश, क्या है आंध्रप्रदेश और तेलंगाना का हाल?