Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

UP: सरकारी कार्यक्रम में मंच पर सीट नहीं मिलने पर भड़के भाजपा विधायक

बोले कि ये कौन सा तरीका है इन अधिकारियों का?

UP: सरकारी कार्यक्रम में मंच पर सीट नहीं मिलने पर भड़के भाजपा विधायक

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (18:32 IST)
आगरा (यूपी)। आगरा में पंचायती राज विभाग के 'पंचायत सम्मेलन' (Panchayat Sammelan) कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 2 विधायक मंच पर कुर्सी न मिलने के कारण भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
 
केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार को आगरा के एक होटल में 'जीवन को सरल व सहज बनाना' (ईज ऑफ लिविंग) कार्यक्रम से संबंधित 'पंचायत सम्मेलन' शुरू होने वाला था। इसी बीच फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल और फतेहाबाद से पार्टी विधायक छोटेलाल वर्मा मंच पर कुर्सी नहीं मिलने पर नाराज हो गए।ALSO READ: अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी
 
मामला तब शुरू हुआ, जब आगरा जिले की बाह सीट से भाजपा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी दी गई। यह देखकर विधायक चौधरी बाबूलाल और छोटेलाल वर्मा ने खुद को मंच पर आमंत्रित नहीं किए जाने का विरोध किया। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
 
ये कौन सा तरीका है इन अधिकारियों का? : विधायक बाबूलाल ने अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये कौन सा तरीका है इन अधिकारियों का? फतेहाबाद से विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि हम 5 बार के विधायक हैं, नीचे बैठें क्या? उन्होंने कहा कि इस सरकार में सबको बराबर सम्मान मिलना चाहिए। हालांकि बाद में पंचायती राज विभाग के संबंधित अधिकारियों ने माफी मांगी। उसके बाद दोनों विधायक कार्यक्रम के दौरान शांति से बैठे रहे।ALSO READ: राहुल ने उठाया सवाल, माधवी बुच अपने पद पर क्यों हैं बरकरार?
 
यह घटना राज्य के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल और उत्तरप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान तथा केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी