Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

पुलवामा हमला : शहीदों में 12 जवान उत्तरप्रदेश के, परिजनों को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, नौकरी

पुलवामा हमला : शहीदों में 12 जवान उत्तरप्रदेश के, परिजनों को 25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, नौकरी
, शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (15:20 IST)
लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों में से 12 उत्तर प्रदेश के हैं। राज्य सरकार की ओर से प्रत्‍येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण किया जाएगा।
 
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रत्‍येक शहीद के परिजनों को 25-25 लाख रुपए की अनुग्रह राशि, परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार की ओर से नौकरी तथा जवानों के पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण जवानों के नाम पर किया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों की शहादत को शत-शत नमन् करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
 
गृह विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक चंदौली के अवधेश कुमार यादव, महाराजगंज के पंकज कुमार त्रिपाठी, शामली के अमित कुमार, शामली के ही प्रदीप कुमार, देवरिया के विजय कुमार मौर्य, मैनपुरी के राम वकील, इलाहाबाद के महेश कुमार, वाराणसी के रमेश यादव, आगरा के कौशल कुमार रावत, कन्नौज के प्रदीप सिंह, कानपुर देहात के श्याम बाबू तथा उन्नाव के अजित कुमार आजाद शामिल हैं।
 
सूचना विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार शहीद जवानों का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा जिसमें प्रदेश के मंत्री, जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

इस तरह फिर दिखा नवजोतसिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम