Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

जेपी एनआईसी सेंटर सील देख भड़के अखिलेश यादव, सपा नेता ने उठाए सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (08:33 IST)
Akhilesh Yadav news in hindi : जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित JPNIC का दौरा करेंगे। उनके दौरे से पहले अखिलेश के आवास के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जेपी एनआईसी सेंटर के गेट को सील कर दिया गया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर भी बैरिकेडिंग कर भारी पुलिस बल की तैनात किया गया है।

अखिलेश यादव ने केंद्र के बाहर संवाददाताओं से कहा कि यह जेपीएनआईसी, समाजवादियों का संग्रहालय है, यहां जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा है और इसके अंदर ऐसी चीजें हैं जिनसे हम समाजवाद को समझ सकते हैं।

आज समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती है। बताया जा रहा है कि अखिलेश हर हाल में जेपीएनआईसी जाकर जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। पिछले साल सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी के द्वार पर चढ़कर परिसर में स्थित जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना पड़ा था।
 
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वारें पोस्ट कर लिखा कि ये है बीजेपी राज में आजादी का दिखावटी अमृतकाल है। जनता लोकनायक जेपी को श्रद्धांजलि न दे पाए इसलिए दीवार उठा दी गई। उन्होंने लिखा कि बीजेपी ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है। बहरहाल इस मामले में राज्य की राजनीति गरमा गई है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार टिन की बाउंड्री बनाकर कुछ छिपाना चाहती है। वे हमें एक महान नेता का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे हैं? ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। हर साल जयप्रकाश नारायण जयंती पर सपा के कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा होते थे और उन्हें श्रद्धांजलि देते थे...सरकार क्यों छिपाना चाहती है?...यह निर्माणाधीन नहीं है, इसे बेचा जाएगा।
<

ये है भाजपा राज में आज़ादी का दिखावटी अमृतकाल
श्रद्धांजलि न दे पाए जनता इसलिए उठा दी गयी दीवार

भाजपा ने जो रास्ता बंद किया है, वो उनकी बंद सोच का प्रतीक है।

भाजपा जय प्रकाश नारायण जी जैसे हर उस स्वतंत्रता सेनानी के लिए अपने मन में दुर्भावना और दुराव रखती है, जिसने भी देश की… pic.twitter.com/kYaHiX1B1n

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2024 >
इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर गुरुवार को JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र जारी किया है। 
 
इसमें लिखा है कि JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है और बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके कारण सुरक्षा कारणों से उनका प्रतिमा पर माल्यार्पण करना और JPNIC का दौरा करना सुरक्षित और उचित नहीं है।
<

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर कल JPNIC जाने के अखिलेश यादव के कार्यक्रम के संबंध में एक पत्र जारी किया है।

इसमें लिखा है, "JPNIC एक निर्माण स्थल है, जहां निर्माण सामग्री बेतरतीब ढंग से फैली हुई है और बारिश के कारण कई कीड़े होने की संभावना है... सपा… pic.twitter.com/mIkE3ck5yY

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2024 >
जेपीएनआईसी का उद्घाटन अखिलेश यादव ने 2016 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किया था। हालांकि, 2017 में राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद इमारत का काम बंद हो गया। इस केंद्र में जयप्रकाश नारायण व्याख्या केंद्र (संग्रहालय) के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
photo courtesy : akhilesh yadav twitter account 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना जारी

Canada : ओवन के अंदर मृत मिली महिला, स्‍टोर में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

આગળનો લેખ
Show comments