Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

देवरिया के बाद कानपुर देहात में हुआ खूनी संघर्ष, 4 घायल, 2 की मौत, 1 गंभीर

देवरिया के बाद कानपुर देहात में हुआ खूनी संघर्ष, 4 घायल, 2 की मौत, 1 गंभीर

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (16:22 IST)
Kanpur dehat news: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में जमीन को लेकर हुए खूनी संघर्ष का विवाद अभी थम भी नहीं पाया था कि कानपुर देहात (Kanpur dehat) में लंबे समय से चल रहे जमीन के विवाद में शुक्रवार को पिकअप गाड़ी खड़ी करने के बाद विवाद का रूप ले लिया और 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस विवाद में एक पक्ष के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई है।
 
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद : कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर निनाया निवासी सत्यनारायण (72) अपनी जमीन पर मकान निर्माण कर रहे थे जिसके लेकर पड़ोस में रहने वाले मोहन शुक्ला से उनका विवाद चल रहा था। इस दौरान निर्माण कार्य में अवरोध पैदा करने के लिए मोहन शुक्ला ने पिकअप गाड़ी खड़ी वहीं पर खड़ी कर दी।
 
सत्यनारायण ने जब निर्माण कार्य होने की जानकारी देते हुए पिकअप गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान मोहन शुक्ला व अन्य लोग सत्यनारायण व उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे और मोहन शुक्ला और उनके साथियों ने जमकर सत्यनारायण सहित उसके परिवार को पीट दिया। इस विवाद में सत्यनारायण सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल सत्यनारायण व उसके भाई को कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सत्यनारायण व उसके भाई की मौत हो गई है।
 
2 की हुई मौत : वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया था जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई है। पूरी घटना में आरोपित मोहन शुक्ला, अंजनि शुक्ला व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

प्रांतीय मेला जल महोत्सव के दौरान रंग में भंग, रशियन बालाओं के ठुमके, भीड़ बेकाबू, चली लाठियां