Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

हे भगवान! एक लीटर दूध में बाल्टीभर पानी मिला बच्चों को पिलाया, शिक्षामित्र पर गिरी गाज

हे भगवान! एक लीटर दूध में बाल्टीभर पानी मिला बच्चों को पिलाया, शिक्षामित्र पर गिरी गाज
, शुक्रवार, 29 नवंबर 2019 (15:42 IST)
सोनभद्र (उप्र)। जनपद के चोपन प्रखंड अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील योजना के तहत करीब 80 बच्चों को 1 लीटर दूध में बाल्टीभर पानी मिलाकर पिलाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और जिला प्रशासन ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एक शिक्षा मित्र को निलंबित कर दिया है।
 
यह घटना बुधवार को हुई और सलई बनवा प्राथमिक स्कूल के रसोइए द्वारा दूध में पानी मिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया। अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं और कोटा ग्राम पंचायत के 'शिक्षा मित्र' के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। मिड डे मील के मेन्यू के अनुसार बुधवार को प्रत्येक बच्चे को 150 मिलीलीटर दूध दिया जाना चाहिए।
इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेष ने बताया कि मंगलवार को उनके भाई की तेरहवीं थी इसलिए व्यस्तता के कारण पर्याप्त दूध की व्यवस्था पहले से ही नहीं हो सकी लेकिन बुधवार को वह 4 लीटर दूध लाने डाला बाजार गए थे तभी उनकी गैरमौजूदगी में 1 लीटर दूध में ही पानी मिलाकर बच्चों को पिला दिया गया।
 
खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में गाय या भैंस का दूध नहीं मिलता है तो बच्चों को टेट्रा पैक का दूध पिलाया जाता है। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने भी गुरुवार को विद्यालय पहुंचकर प्रभारी प्रधानाचार्य सहित शिक्षामित्र एवं बच्चों का बयान लिया। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी को विद्यालय भेजकर दूध का नमूना भी मंगवाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

नशे में धुत पिता ने अपनी ही 2 बच्चियों को मार डाला