Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Amrit Bharat Station Scheme : जानिए क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?

Webdunia
मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (22:50 IST)
रेल मंत्रालय ने 'अमृत भारत स्टेशन योजना' नीति के तहत रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना
 तैयार की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे मास्टर प्लान को तैयार करना है जिससे स्टेशन की आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं बढ़ाई जा सके। विकास की इस परिकल्पना में विभिन्न ग्रेड/प्रकार के प्रतीक्षालय को क्लब करने का प्रयास किया जाएगा एवं उच्च कैफेटेरिया की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
 
पुनर्विकास अभियान के माध्यम से रेल मंत्रालय ने 1,000 से अधिक स्टेशनों के आधुनिकरण की योजना बनाई है। इस मेगा-अपग्रेडेशन से स्टेशन कई सुविधाओं से लैस रहेगा। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्चस्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिलीमीटर) उपलब्ध कराए जाएंगे।
 
सड़कों को चौड़ा कर, अनुचित संरचनाओं को हटाकर, उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था आदि द्वारा दृष्टिकोण में सुधार किया जाएगा।
 
विशेष बिंदु-
 
1. यह योजना नई सुविधाओं की शुरुआत के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को शामिल कर उनमें बदलाव लाएगी। 
2. इस योजना का लक्ष्य हरसंभव प्रयास कर हितधारकों की आवश्यकताओं को पूरा करना है।
3. सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग प्रावधानों के साथ पर्याप्त संख्या में शौचालय उपलब्ध करवाए जाएंगे। 
4. स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए अच्छी दृश्यता के साथ कम से कम 2 स्टेशन नाम एलईडी आधारित होंगे। 
5. कार्यकारी लाउंज और छोटी व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान भी बनाए जाएंगे।
6. प्लेटफॉर्म क्षेत्रों की जल निकासी के लिए जहां प्राकृतिक ढलान पर्याप्त नहीं हैं, वहां उपयुक्त क्रॉस ड्रेन, हौदी और पंप की व्यवस्था की जाएगी।
7. मास्टर प्लेन में 5-जी टॉवरों के इंस्टालेशन के लिए जगह बनाई जाएगी एवं मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी।
8. इस योजना के तहत बेकार/पुरानी इमारतों को लागत प्रभावी तरीके से स्थानांतरित किया जाएगा ताकि उच्च प्राथमिकता वाली यात्री संबंधी गतिविधियों के लिए जगह उपलब्ध हो सके।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू लिया जाना पड़ा महंगा, पंजाब पुलिस के 7 कर्मी निलंबित

राष्ट्रपति मुर्मू ने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

राजस्थान के करौली में नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका मिला

गुलमर्ग हमले में आतंकियों ने पहली बार किया था रॉकेट का इस्‍तेमाल

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, AQI 270 दर्ज

આગળનો લેખ
Show comments