Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सावधान! नए तरीके से हो रहे हैं पैसे चोरी, बनाएं स्ट्रांग पासवर्ड

सावधान! नए तरीके से हो रहे हैं पैसे चोरी, बनाएं स्ट्रांग पासवर्ड
, गुरुवार, 11 जून 2020 (14:04 IST)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर सावधान किया है। बैंक का कहना है कि स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं क्योंकि साइबर अपराधी नए तरीके से पैसे चुरा रहे हैं। 
 
दरअसल, एसबीआई ने ऑनलाइन बैंकिंग करने वाले अपने सभी ग्राहकों को सलाह दी है कि वे पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं ताकि वे इस तरह की घटनाओं से बच सकें। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन पीरियड में पैसे से जुड़ी साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी हैं। 
 
webdunia
बैंक ने अपने ट्‍वीट में लोगों को सलाह दी है कि ऐसे पासवर्ड न बनाएं जिनका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। परिवार से जुड़े लोगों के नाम या जन्म तारीख आदि से बचने की सलाह दी है। इसमें कहा गया है कि Jan@2020, admin@123 जैसे पासवर्ड का उपयोग भी नहीं करें। 
 
पासवर्ड के संबंध में बैंक ने कहा अल्फावेट में अपर, लोअर केस के साथ ही नंबर और स्पेशल कैरेक्टर का उपयोग किया जाना चाहिए। बैंक ने अपने ट्‍वीट में यह भी कहा है कि एक समय के बाद इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदल देना चाहिए। 
 
webdunia
इतना ही नहीं ऐप के संबंध में भी बैंक ने कहा कि ग्राहकों को अधिकृत ऐप ही डाउनलोड करें। ऐप को कोई अनुमति देते समय सावधान रहें तथा ऐप में डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल सेव न करें। 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Lockdown से मई में यात्री वाहनों की बिक्री 87% घटी