Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

राहत भरी खबर, सस्ती हुई 54 जरूरी दवाएं

Medicine price

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 15 जून 2024 (09:58 IST)
Medicine Price : नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) की बैठक में डायबिटीज, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करने वाली 54 दवाओं के दाम घटा दिए गए हैं। 8 विशेष दवाओं को दाम भी कम हुए हैं। इस फैसले से महंगी दवाएं खरीदने को मजबूर करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है। 
 
बैठक में 54 दवा फॉर्मुलेशन और 8 विशेष दवाओं के दाम को कम करने का फैसला हुआ। सरकार इन दवाओं के बढ़ते दामों पर नियंत्रण करने के लिए ये फैसला लिया है।
 
एनपीपीए के इस फैसले से डायबिटीज, हार्ट और कान से जुड़ी दवाओं के साथ ही एंटीबायोटिक, विटामिन डी, मल्टी विटामिन के दाम कम हुए हैं। बाजार में जल्द ही ये दवाएं कम दामों पर उपलब्ध हो जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि एनपीपीए एक सरकारी रेगुलेटरी एजेंसी है जो देश में बिक रहीं जरूरी दवाओं के दाम का निर्धारण करती हैं। पिछले महीने भी 41 जरूरी दवाओं और 6 स्पेशल दवाओं के दाम कम किए गए थे। इसमें शुगर, हार्ट, लिवर, एंटासिड, इन्फेक्शन, एलर्जी, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स समेत 41 दवाएं शामिल थीं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

लखनऊ के अकबरनगर के जिन घरों पर चले बुलडोज़र, उनके बदले मिले फ़्लैटों में न बिजली न पानी -ग्राउंड रिपोर्ट