Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

क्‍या आपको पता है आपका गैस सिलेंडर सुरक्षि‍त है या नहीं, क्‍या होता है उस पर लिखे कोड वर्ड का मतलब ?

क्‍या आपको पता है आपका गैस सिलेंडर सुरक्षि‍त है या नहीं, क्‍या होता है उस पर लिखे कोड वर्ड का मतलब ?
, मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (13:26 IST)
भोजन बनाने के लिए रसोई गैस का इस्तेमाल हर घर में होता है। इसके लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्‍तेमाल किया जाता है। लेकिन क्‍या आपने ध्‍यान से देखा है कि सिलेंडर पर उसके ऊपरी हिस्से पर छपे नंबरों का क्‍या मतलब होता है और वो क्‍यों लिखे होते हैं।

दरअसल, कोड्स आपकी सुरक्षा के लिए सिलेंडर पर प्रिंट किए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक इन कोड्स की शुरुआत में लिखे अंग्रेजी अक्षर A, B, C, D के 4 ग्रुप में होते हैं। इन अक्षरों का संबंध साल के 12 महीनों से होता है।

A अक्षर का इस्तेमाल जनवरी, फरवरी, और मार्च महीने के लिए होता है वहीं B अक्षर का इस्तेमाल अप्रैल, मई और जून महीने के लिए किया जाता है। उसी तरह C अक्षर का इस्तेमाल जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के लिए होता है तो D का इस्तेमाल अक्टूबर, नबंर और दिसंबर के लिए किया जाता है। इन अक्षरों के बाद आने वाले अंक साल दर्शाते हैं। तो अगर सिलेंडर पर लिखा होगा- A. 21 तो उसका मतलब हुआ साल 2021 का जनवरी, फरवरी या मार्च का महीना।

दरअसल, ये तारीख खाने-पीने के सामानों की तरह, एक्सपायरी डेट की तरह काम करती है। अगर आपके सिलेंडर पर लिखा है B.22 तो उसका अर्थ होगा कि आपका सिलेंडर अप्रैल, मई और जून 2022 में एक्सपायर होने वाला है। ये नंबर सिलेंडर की टेस्टिंग का वक्त भी बताते हैं। ऊपर दिए गए उदाहरण के अनुसार सिलेंडर की टेस्टिंग अप्रैल, मई और जून 2022 में होगी। अगर आप ऐसा सिलेंडर लेते हैं जिसकी टेस्टिंग की डेट यानी एक्सपायरी डेट निकल चुकी है, तो वो सिलेंडर आपके लिए हानीकारक हो सकता है।

एलपीजी सिलेंडर BIS 3196 मानक का इस्तेमाल कर के बनाए जाते हैं और उनकी लाइफ 15 साल की होती है। इस बीच रसोई गैस सिलेंडर की टेस्टिंग 2 बार की जाती है, पहली टेस्टिंग 10 साल पूरे होने पर होती है और दूसरी 5 साल पूरे होने पर की जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

किन बुजुर्गो और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी बूस्टर डोज?, प्रिकॉशन डोज को लेकर जानें आपके हर सवाल का जवाब