Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

US Election 2024 : कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार, ट्रंप से मुकाबला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 अगस्त 2024 (07:43 IST)
US Election 2024 : अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को शुक्रवार को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। हैरिस पहली भारतीय-अफ्रीकी मूल की महिला हैं जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
 
5 नवंबर को होने वाले आम चुनाव में हैरिस (59) का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।
 
इस बीच, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उन्हें अपनी संभावित डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बहस में भाग लेना है या नहीं।
 
डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने देश भर में निर्वाचित प्रतिनिधियों के मतों की ऑनलाइन गिनती समाप्त होने के बाद कहा कि मुझे यह पुष्टि करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि उपराष्ट्रपति हैरिस ने सभी सम्मेलन प्रतिनिधियों से बहुमत से अधिक वोट हासिल किए हैं और मतदान समाप्त होने के बाद वह डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार होंगी।
 
डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधियों के बहुमत से उम्मीदवारी मिलने की घोषणा के बाद हैरिस ने कहा कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने पर गौरवान्वित हूं। मैं अगले सप्ताह आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करूंगी। यह अभियान लोगों को देश प्रेम से प्रेरित होकर एकजुट होने और सर्वश्रेष्ठ के लिए लड़ने के बारे में है।
 
हैरिस की मां भारतीय अमेरिकी थीं जबकि पिता अफ्रीकी मूल के जमैका निवासी थे। हैरिस पार्टी में अगले सप्ताह ऑनलाइन मतदान की अवधि समाप्त होने के बाद आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करेंगी। वह 22 अगस्त को शिकागो में आयोजित डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करेंगी। अगले कुछ दिनों में, वह उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी की घोषणा कर सकती हैं।
 
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि ठीक है, मैं चाहता हूं। और हम अभी भी चुनावों में काफी आगे चल रहे हैं... वह (हैरिस) उनसे (जो बाइडन) बेहतर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अंततः वह उनसे भी खराब होंगी।
 
उन्होंने कहा कि अगर मैं बहस नहीं करता, तो वे कहते, ‘ओह ट्रंप बहस नहीं कर रहे हैं।’ यही बात वे अब भी कहेंगे। मेरा मतलब है कि अभी मैं कहता हूं, मुझे बहस क्यों करनी चाहिए? मैं चुनावों में आगे चल रहा हूं। और हर कोई उन्हें जानता है, हर कोई मुझे जानता है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना जारी

Canada : ओवन के अंदर मृत मिली महिला, स्‍टोर में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

આગળનો લેખ
Show comments