Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

रामनगरी अयोध्या में भाजपा का परचम, गुप्ता ने कहा- सुशासन के नाम पर मिला वोट

रामनगरी अयोध्या में भाजपा का परचम, गुप्ता ने कहा- सुशासन के नाम पर मिला वोट

संदीप श्रीवास्तव

, गुरुवार, 10 मार्च 2022 (19:56 IST)
अयोध्या। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण सीट कही जाने वाली अयोध्या जनपद की अयोध्या विधानसभा सीट पर भाजपा के वेदप्रकाश गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के तेजनारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय को 20 हजार से अधिक मतों से पराजित करते हुए जबर्दस्त जीत दर्ज की है। 
जीत के बाद भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने वेबदुनिया से बात करते हुए कहा कि खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने और मुझे अयोध्या मे कार्य करने के लिए अवसर दिया और अयोध्या के पूज्य संतों- महंतों व अयोध्यावासियों सबको सादर प्रणाम करता हूं, वंदन करता हूं। सबने मुझे फिर से अवसर दिया। 
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की महान जनता ने सभी संभावनाओं को नकारते हुए केवल विकास और सुशासन के नाम पर वोट दिया है। 
 
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक गुप्ता ने कहा कि अयोध्या नगरी विश्व स्तर की नगरी बनेगी। पर्यटन की नगरी के रूप में विश्व में अयोध्या स्थापित होगी साथ ही साथ 2023 तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर भी बनकर तैयार हो जाएगा। राज्य में विकास के कार्य होंगे। मैं स्वयं को गौरवान्वित समझता हूं कि मोदी योगी के नेतृत्व में अयोध्या त्रेता युग की नगरी बनने जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

यूपी के मतदाताओं ने जाति- धर्म के नाम पर वोट नहीं दिया तो किन मुद्दों पर जीते योगी?