Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे : नरेन्द्र मोदी

Webdunia
उरई (जालौन)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सपा, बसपा और कांग्रेस को एक ही थैली  के 'चट्टे-बट्टे' बताते हुए बुंदेलखंड की बदहाली के लिए इन्हीं तीनों को जिम्मेदार ठहराया।
मोदी ने बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाले उरई में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में पूरे बुंदेलखंड में सब कुछ तबाह हो गया है। बुंदेलखंड के लिए उत्तरप्रदेश विधानसभा का चुनाव एक बहुत बड़ा फैसला है। उसे तय करना है कि सपा, बसपा के चक्कर से निकलना है कि नहीं?
 
उन्होंने कहा कि परमात्मा ने बुंदेलखंड को बाकी सब कुछ दिया लेकिन जनता ने प्रदेश में ऐसी  सरकारें बनाई हैं जिन्होंने इस क्षेत्र को तबाह कर दिया है। सपा, बसपा, कांग्रेस सभी एक ही  सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं... वे एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका वादा है कि जब उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो  मुख्यमंत्री कार्यालय के अधीन एक स्वतंत्र बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनाया जाएगा, साथ ही क्षेत्र में  फल-फूल रहे अवैध खनन पर सैटेलाइट के जरिए निगरानी करके न सिर्फ रोक लगाई जाएगी बल्कि इस कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
 
उन्होंने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो बसपा का नाम ही बदल गया है। अब  वह बहुजन समाज पार्टी नहीं बल्कि 'बहनजी संपत्ति पार्टी' बन गई है। बुंदेलखंड के लोग यह  बताएं कि जो अपने लिए धन जमा करते हैं, वे आपकी समस्या का कभी समाधान करेंगे क्या?
 
मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड ने सपा, बसपा, कांग्रेस सबको देख-परख लिया है। वे पीने का पानी  तक नहीं दिला पाए, क्या उनके भरोसे आगे भी आपकी गाड़ी चलेगी? बुंदेलखंडवासियों से आग्रह  है कि 70 साल में बुंदेलखंड की जो बरबादी हुई है, उसे 5 साल में ठीक करना है, बुंदेलखंड को  गड्ढे से बाहर निकालना है तो दिल्ली के साथ-साथ प्रदेश में भी 'भाजपा का इंजन' लगाना  होगा।
 
मोदी ने अपनी 'स्कैम' संबंधी टिप्पणी का एक बार फिर जिक्र किया कि भाजपा की लड़ाई  स्कैम के खिलाफ है। अंग्रेजी के शब्द स्कैम में 4 अक्षर होते हैं। एस- समाजवादी, सी- कांग्रेस,  ए- अखिलेश, एम- मायावती। इस देश में घोटालों में भी ईमानदारी और सेवा का भाव देखने  वाले एक नेता को यह भी समझ नहीं आया और उन्होंने कहा कि स्कैम सेवा है। इस चुनाव में  जनता के पास स्कैम को प्रदेश से पूरी तरह निकालने का मौका है।
 
मोदी ने दावा किया कि बुंदेलखंड को भी बदहाली के दौर से निकालकर विकास के मामले में  अव्वल बनाया जा सकता है। उन्होंने गुजरात के कच्छ का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में  कच्छ नामक जिला है, वहां बहुत बड़ा रेगिस्तान है। वर्ष 2001 में वहां भूकम्प आने के बाद हमने काम किया। कच्छ आज देश के सबसे तेज गति से जाने वाले जिलों में शामिल है। अगर इरादा नेक हो, विकास का विजन साफ हो और संकल्प शक्ति हो तो कितने भी पिछड़े क्षेत्र को विकसित किया जा सकता है। 
 
मोदी ने कहा कि उत्तरप्रदेश के थाने सपा या बसपा की सरकार में उनके दफ्तरों में तब्दील हो  जाते हैं। बाहुबली लोग गरीबों और निर्दोषों की जमीनों को गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लेते  हैं। भाजपा का वादा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ  बहुत बड़ी मुहिम चलाई जाएगी। इसके लिए एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाएगा और कब्जे वाली जमीन को उसके असली मालिक को दिलाया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में 3 चरणों के चुनाव से साफ हो गया है कि राज्य में  भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। (वार्ता)

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Pakistan : त्यौहारों से पहले हिंदू और सिख परिवारों को मिलेगी नकद राशि, पंजाब प्रांत की सरकार ने किया ऐलान

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

उत्तराखंड में केदारनाथ उपचुनाव की अधिसूचना जारी

Canada : ओवन के अंदर मृत मिली महिला, स्‍टोर में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

આગળનો લેખ
Show comments