Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

देश में मोदी लहर, लोगों ने नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक पर फैसला सुनाया : भाजपा

Webdunia
शनिवार, 11 मार्च 2017 (13:10 IST)
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत से काफी आगे निकलने के बीच भाजपा ने इसे पार्टी की नीतियों एवं मोदी के नेतृत्व पर जनता की मुहर करार दिया और देश में मोदी लहर को रेखांकित करते हुए कहा कि नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक और विरोधियों की वोट बैंक की राजनीति पर जनता ने जवाब सुना दिया है।
 

 
भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी संसदीय बोर्ड और विधायक दल विचार करेगा और कोई निर्णय करेगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने जाति, धर्म और पंथ के बंधन को तोड़कर भाजपा को वोट दिया है। उत्तरप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मोदी लहर है। 2014 के लोकसभा चुनाव से शुरू लहर 2017 के विधानसभा चुनाव में भी जारी है। यह 2019 के बाद भी पूरी गति के साथ आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री के नेतृत्व, सरकार की गरीबोन्मुखी नीतियों और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति की जीत है।
 
पार्टी महासचिव एवं उत्तरप्रदेश मामलों के प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि उत्तरप्रदेश 'मोदीमय' हो गया है और पूरे देश में यही स्थिति है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेंगे और गुंडागर्दी को खत्म करेंगे।
 
भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की नीतियों, अमित शाह की रणनीति और मोदी के नेतृत्व पर फिर मुहर लगाई है। विरोधी चाहे जो कुछ भी कह रहे थे लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों में यह चर्चा थी कि बसपा और सपा को काफी देख लिया और इस बार भाजपा को मौका देना है जिसके लिए केंद्र में मोदी नीत सरकार का उदाहरण उनके सामने था इसलिए उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में बहुमत मिल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्र में पिछले ढाई साल से सत्ता में है और विरोधियों ने हमारे ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाए। नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अनेक प्रकार के दुष्प्रचार किए गए।
 
हुसैन ने कहा कि जितना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विरोधी दल निशाना बनाएंगे, दुष्प्रचार करेंगे, उतना उसका जवाब देश की जनता देगी। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, गरीबोन्मुखी नीतियों और अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति को जाता है। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में लोग हमारी तरफ से लड़े।
 
उत्तरप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के विकास की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र के लिए प्रधानमंत्री ने बहुत कुछ किया है और जब प्रदेश में भाजपा सत्ता में आएगी तो प्रदेश की खुशहाली के लिए पूरा जोर लगाएगी, जैसा कि भाजपा शासित अन्य राज्यों में देखने को मिल रहा है।
 
उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बारे में एक सवाल के जवाब में सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड इस बारे में विचार करता है और निर्णय करता है। हमारी पार्टी में एक व्यवस्था है और वह उस व्यवस्था पर चलती है। चुनाव परिणाम आने के बाद संसदीय बोर्ड इस बारे में विचार करेगा।
 
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सब कुछ तय करती है और जनता ने नरेन्द्र मोदी की नीतियों एवं नेतृत्व पर फिर मुहर लगाई है। हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के भाव के साथ काम कर रही है।
 
पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन की हार के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो नतीजे सामने आ रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि एग्जिट पोल और मतदान के बाद जैसा विश्लेषक कह रहे थे, उससे स्थिति काफी बेहतर रही है। हर बार पंजाब के बाद ऐसा दुष्प्रचार किया जाता है कि हम शून्य पर जा रहे हैं लेकिन हम लड़ाई में हैं। (भाषा)

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Phulpur Assembly By election: सपा उम्मीदवार मुज्तबा सिद्दीकी ने नामांकन पत्र किया दाखिल

चक्रवात दाना का बाहरी बैंड पूर्वी तट से टकराया, ओडिशा में तेज बारिश

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

चक्रवात दाना के मद्देनजर ओडिशा में 288 बचाव दल तैनात, प्रशासन हाई अलर्ट पर

चक्रवाती तूफान दाना से ताजा हुईं चक्रवात फैलिन की खौफनाक यादें, कैसा था तबाही का मंजर?

આગળનો લેખ
Show comments