Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

Union Budget 2023 में किसानों को क्‍या मिला, जानिए सबकुछ

Union Budget 2023 में किसानों को क्‍या मिला, जानिए सबकुछ
, बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (14:11 IST)
यूनियन बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बुधवार को आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने साल 2023 के बजट में किसानों का खास ध्यान रखा है। दरअसल, सरकार ने इस साल किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है। सरकार ने पशुपालकों और मछलीपालन करने वाले किसानों के लिए भी कई अच्‍छे कदम उठाए हैं।

कंप्यूटराइज्ड होगी एग्री सोसायटी
बजट में सबसे खास बात है कि सरकार एक प्रोग्राम के तहत 63000 एग्री सोसायटी को कंप्यूटराइज्ड करेगी। इससे किसानों को समृद्ध बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही पशुपालन, मछीपालन के क्षेत्र में कर्ज देने की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। वहीं, मल्टीपर्पज कॉरपोरेट सोसायटी को बढ़ावा मिलेगा। वित्तमंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना की शुरुआत करने का फैसला भी किया है। वहीं, सरकार ने डिजिटल तकनीकी से खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है।

किसानों की डिजिटल मदद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के मुताबिक किसानों की मदद के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाएंगे। यहां से किसानों को खेती कृषि से संबंधित प्लानिंग, कर्ज, इंश्योरेंस और फसलों के उत्पादन को किस तरह से बढ़ाया जाए, इस पर जानकारी दी जाएगी। इतना ही नहीं, किसान अपनी फसल को बेचने में इस डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की कैसे मदद ले सकता है, इस लिहाज से भी सरकार मदद करेगी।
क्लीन प्लांट प्रोग्राम के लिए करोड़ों
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने क्लीन प्लांट प्रोग्राम के लिए 2200 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। क्लीन प्लांट प्रोग्राम का मतलब है कि खेतों में ऐसी फसल लगाई जाए जो रोग मुक्त हो और जिनके पौधों से हाई वैल्यू वाले क्वालिटी अनाज का उत्पादन हो।
नौजवान एंटरप्रेन्योर्स होंगे तैयार
बजट में घोषणा की गई है कि सरकार एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा देगी। ऐसे एग्रीकल्चर सेक्टर के स्टार्टअप्स के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा। इसी फंड से किसानों की रोजमर्रा की समस्याओं  के समाधान किए जाएंगे। इतना ही नहीं, इस फंड की मदद से एग्री टेक-इंडस्ट्री को भी मदद मिलेगी।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

Budget 2023 : 10 बातों से जानिए क्यों खास है मोदी सरकार का यह बजट?