Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

बजट प्रधानमंत्री मोदी की नए भारत की सोच को साकार करने वाला : अमित शाह

बजट प्रधानमंत्री मोदी की नए भारत की सोच को साकार करने वाला : अमित शाह
, शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (15:50 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में शुक्रवार को पेश आम बजट को नए भारत को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को परिलक्षित करने वाला बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि यह किसानों को समृद्ध और गरीब को सम्मानपूर्ण जीवन व्यतीत करने में सहायक होगा। 
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में आम बजट प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद गृहमंत्री ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, बजट में मध्यम वर्ग को उनके कठिन परिश्रम का फल और भारतीय उद्यमियों को मजबूती मिलेगी। यह सही अर्थों में उम्मीद और सशक्तीकरण का बजट है।
 
शाह ने कहा कि वित्तमंत्री ने नए भारत के निर्माण के लिए बजट पेश किया है, जो समावेशी और प्रगतिशील राष्ट्र की बुनियाद रखने वाला है। बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। 
 
उन्होंने कहा कि नए भारत का बजट पिछले पांच वर्षों में अर्थव्यवस्था, आवास, आधारभूत ढांचा और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विविध क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्यों को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि इस आधार पर यह उम्मीद का भाव जागृत करता है कि आने वाले वर्षों में भारत 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।
 
अमित शाह ने कहा कि वित्तमंत्री ने 'भविष्योन्मुखी बजट' पेश किया है। यह बजट ऐसे क्षेत्रों का समावेशी खाका प्रस्तुत करता है जो हमारे नागरिकों को विकास एवं नवोन्मेष के पथ पर आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें स्वच्छ ऊर्जा और कैशलेस लेनदेन पर जोर दिया गया है, जो सही दिशा में उठाया गया कदम है। 
 
गृहमंत्री ने कहा कि नए भारत के लिए आज का बजट प्रत्‍येक नागरिकों को पेयजल, पूरे देश को बिजली संपर्क से जोड़ने और विनिर्माण क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के हमारे सामूहिक सपने को पूरा करने का मंच तैयार करता है। यह बजट भारत को अधिक विविधतापूर्ण स्टार्ट अप केंद्र बना सकेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

बजट से गरीब को मिलेगा बल, युवा को बेहतर कल : मोदी