Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

इसराइल ने यूएन निगरानी टॉवर को जानबूझकर किया ध्वस्त

UN
सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (13:00 IST)
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम बल मिशन (UNIFIL) ने रविवार को कहा है कि इसराइली बलों ने मरवाहीन में एक संयुक्त राष्ट्र के निगरानी टॉवर और उसके आसपास की बाड़ को बुलडोज़र से जानबूझकर ध्वस्त कर दिया है।

UNIFIL ने रविवार को जारी एक प्रैस वक्तव्य में इस सन्दर्भ में इसराइली बलों और तमाम अन्य पक्षों को संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और सम्पत्ति की रक्षा सुनिश्चित करने की उनकी ज़िम्मेदारियों की याद दिलाई है।

वक्तव्य में कहा गया है कि सभी पक्षों को यह याद रखना होगा कि संयुक्त राष्ट्र के परिसरों का किसी भी समय उल्लंघन या असम्मान नहीं किए जाने के सिद्धान्त का सम्मान किया जाना होगा।

इसके बावजूद, हमने देखा है कि संयुक्त राष्ट्र की चौकी की गरिमा का हनन करना और यूएन सम्पत्तियों को हानि पहुंचाना अन्तरराष्ट्रीय क़ानून और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का खुला उल्लंघन है। UNIFIL ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से अन्तरराष्ट्रीय मानवीय क़ानून का उल्लंघन करते हुए यूएन शान्तिरक्षकों को सुरक्षा ख़तरे में पड़ती है।

यूएन मिशन ने कहा है कि इसराइली बलों ने बार-बार मांग की है कि यूनीफ़िल, ब्लू लाइन के पास अपनी तमाम निगरानी चौकियों और टॉवरों को ख़ाली कर दे और इसराइली बलों ने जानबूझकर यूएन चौकियों को हानि पहुंचाई है।

यूनीफ़िल ने कहा है कि इस मिशन पर और इसके लिए शान्तिरक्षकों का योगदान करने वाले देशों पर बढ़ते दबाव के बावजूद, यूएन शान्तिरक्षक अपनी तमाम चौकियों और टॉवरों पर मुस्तैद हैं। हमें जो शासनादेश व ज़िम्मेदारी सौंपी गई है हम उसके लिए निगरानी करना और रिपोर्ट सोंपने का अपना काम जारी रखेंगे।

सुरक्षा के लिए ख़तरे वाली अन्य घटनाएं : रविवार के इस घटनाक्रम से पहले के कुछ दिनों के दौरान भी चिन्ताजनक घटनाएं होती रही हैं जिनमें कम से कम पांच यूएन शान्तिरक्षक घायल हुए हैं।

चार दिन पहले UNIFIL ने एक वक्तव्य में बताया था कि काफ़ेर केला के निकट एक चौकी पर तैनात यूएन शान्तिरक्षकों ने देखा था कि इसराइली बलों का एक टैंक, उनके निगरानी टॉवर की तरफ़ गोलीबारी कर रहा था। इस गोलीबारी में दो कैमरा नष्ट हो गए थे और निगरानी टॉवर को भी नुक़सान पहुंचा था।

महासचिव एंतोनियो गुटेरेश सहित, संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी इस स्थिति पर गम्भीर चिन्ताएं व्यक्त कर चुके हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों और सम्पत्तियों की सुरक्षा की गारंटी दी जानी होगी और संयुक्त राष्ट्र के परिसारों को हर समय सम्मान किया जाना होगा।

यूएन प्रमुख ने चेतावनी भरे शब्दों कहा कि यूएन शान्तिरक्षकों के विरुद्ध हमले अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन करते हैं और उन्हें युद्ध अपराध भी माना जा सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु का अडाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Adani Group को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने किया यह दावा...

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

આગળનો લેખ
Show comments