Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

सूडान को 'दु:स्वप्न' से निकालने के लिए वैश्विक समुदाय से ठोस क़दम उठाने की पुकार

UN
सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (12:17 IST)
file photo
सूडान में पिछले 16 महीनों से जारी युद्ध के कारण देश की स्वास्थ्य व्यवस्था लगभग ध्वस्त होने के कगार पर है, और यहां आम नागरिक संकटों के एक ऐसे तूफ़ान से जूझ रहे हैं, जिन्हें दुनिया नज़रअन्दाज़ कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने रविवार को लाल सागर में स्थित पोर्ट सूडान शहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मौजूदा हालात पर गहरा क्षोभ प्रकट किया है।

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा कि आपात हालात का स्तर स्तब्धकारी है और हिंसक टकराव को रोकने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठाए जा रहे हैं।

सूडान में परस्पर विरोधी सैन्य बलों के बीच हिंसक टकराव में अब तक 20 हज़ार से अधिक लोगों की जान गई है, और विश्व में सबसे बड़ा आन्तरिक विस्थापन संकट उपजा है। देश की सीमाओं के भीतर एक करोड़ से अधिक विस्थापन का शिकार हुए हैं, जबकि 20 लाख लोगों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है।

अप्रैल 2023 के बाद से अब तक, सूडान में आम लोग सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बल (RSF) के बीच बड़े पैमाने पर घातक टकराव की आंच झेल रहे हैं। 500 दिनों से जारी लड़ाई में मृतक आंकड़ा निरन्तर बढ़ता जा रहा है और आन्तरिक विस्थापितों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है।

वहीं, विनाशकारी बाढ़ की वजह से अहम बुनियादी ढांचे को नुक़सान पहुंचा है, हैज़ा व मलेरिया समेत अन्य बीमारियों का प्रकोप है, और हिंसक टकराव सम्बन्धी यौन हिंसा के मामले सामने आए हैं।

मौजूदा आपात हालात और मानवीय सहायता मार्ग में अवरोधों के कारण कुछ हिस्सों में अकाल जैसी परिस्थितियां हैं। यूएन एजेंसी प्रमुख ने सूडान में अपने दो-दिवसीय यात्रा के समापन पर पत्रकारों को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ढाई करोड़ से अधिक लोग यानि देश की आबादी का 50 फ़ीसदी से अधिक, ऊंचे स्तर पर अचानक खाद्य असुरक्षा से पीड़ित है। देश में 70-80 प्रतिश स्वास्थ्य केन्द्र अपनी पूर्ण क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं। इन चुनौतियों के बावजूद यूएन स्वास्थ्य एजेंसी अपने साझेदार संगठनों के साथ मिलकर मानवतावादी अभियान के लिए प्रयासरत है।

डॉक्टर टैड्रॉस ने क्षोभ जताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने सूडान को भुला दिया है और देश को छिन्न-भिन्न कर रहे हिंसक टकराव पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया है। इसके क्षेत्र के लिए व्यापक नतीजे हो सकते हैं। महानिदेशक घेबरेयेसस ने कहा कि हिंसक टकराव के कारण सूडान में फ़िलहाल ढाई करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है।

इनमें से क़रीब डेढ़ करोड़ लोगों को तत्काल जीवनरक्षक सहायता पहुंचाने के लिए मानवतावादी संगठनों ने 2.7 अरब डॉलर की अपील की है, मगर आधी से कम रक़म का ही प्रबन्ध हो पाया है।

इस पृष्ठभूमि में उन्होंने ज़िन्दगियों की रक्षा के लिए अनेक क़दम उठाए जाने की अपील की है: स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्यकर्मियों और मरीज़ों की रक्षा; मानवीय सहायता व आपूर्ति के लिए सतत मार्ग की सुलभता; बीमारियों की निरन्तर निगरानी के लिए व्यवस्था और टीकाकरण कवरेज।

उन्होंने आग्रह किया कि सूडान को इस दुस्वप्न से निकालने के लिए विश्व समुदाय को नीन्द से जागना होगा, और तत्काल युद्धविराम व स्थाई राजनैतिक समाधान की तलाश करनी होगी।

सम्बंधित जानकारी

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

આગળનો લેખ