Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia

सोलो ट्रैवल करने के बारे में सोच रही हैं? ये जगहें हैं अकेले ट्रेवल करने के लिए बेस्ट

सोलो ट्रैवलर्स की शुरुआत करें इन सबसे मजेदार जगहों से, यादगार बनेगी ट्रिप

Solo Travelling Tips

WD Feature Desk

Solo Travelling Tips

सोलो ट्रैवल कई लड़कियों का सपना होता है। कई गर्ल्स को अकेले दुनिया घूमने का मन तो होता है लेकिन सुरक्षा की वजह से वे कभी planning नहीं कर पातीं। अगर आप भी सोलो ट्रैवल करना चाहती हैं लेकिन सेफ्टी को लेकर सोच रही हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस आलेख में हम आपको भारत की उन बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं जो सोलो ट्रैवलिंग के लिए सेफ और शानदार हैं।ALSO READ: ट्रेवलिंग करने से रिलीज होता है ये हार्मोन, सेहत के लिए ट्रेवल करना होता है लाभकारी

केरल :
केरल की संस्कृति और लोग बेहद मेहमाननवाज हैं, जिससे आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा। यहां के हरे-भरे पेड़, बैकवाटर्स और सुंदर बीच आपको सुकून देंगे। आप यहां आयुर्वेदिक मसाज का आनंद ले सकती हैं और हाउसबोट में ठहर सकती हैं। सोलो ट्रैवलिंग के लिए केरल सेफ भी है और बहुत खूबसूरत भी।

शिलांग, मेघालय :
'पूर्व का स्कॉटलैंड' कहे जाने वाले शिलांग का प्राकृतिक सौंदर्य और ठंडी हवा आपके मन को शांति देता है। आप यहां के झरनों और गुफाओं की सैर कर सकती हैं। शिलांग का म्यूजिक सीन भी बहुत प्रसिद्ध है, जिससे आपका सफर और भी रोचक बन जाएगा।

मेघालय:
मेघालय की शांति और हरियाली आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी। मेघालय अपने घने जंगलों, ऊँचे पहाड़ों, और साफ-सुथरे गांवों के लिए जाना जाता है। यहां के जीवित जड़ पुल (लिविंग रूट ब्रिज) और मावलिननोंग गांव, जो एशिया का सबसे साफ गांव है, देखने लायक हैं।
गोवा :
गोवा के समुद्र तट, कैफे, और नाइटलाइफ आपको कभी बोर नहीं होने देंगे। गोवा में आप पानी की कई एक्टिविटी का भी आनंद ले सकती हैं। सोलो ट्रैवलर्स के लिए गोवा एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
खजियार : सुंदर हरी-भरी वादियों, झीलों और पहाड़ों से घिरे खजियार को 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है। खजियार में ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और हॉर्स राइडिंग जैसी गतिविधियां का आनंद लिया जा सकता है। यह सोलो ट्रैवल के लिए एकदम सही और सुरक्षित जगह है।

Share this Story:

Follow Webdunia gujarati

આગળનો લેખ

डेब्यू फिल्म महाराज के लिए जुनैद खान ने किया हैरतअंगेज ट्रांसफॉर्मेशन, कम किया इतने किलो वजन